Aaj ka Punchang: ज्योतिष शास्त्र में पंचांग का बहुत महत्व माना जाता है. आज 1 अगस्त को दिन सोमवार और सावन माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. 
आज सोमवार को शिव जी की पूजा का विधान है. यह महीना सावन का पवित्र महीना है ऐसे में भगवान शिव की पूजा का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है. यहां जानें आज सोमवार को शुभ और अशुभ मुहूर्त क्या हैं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह हैं आज के अशुभ काल
अमृतकाल: दोपहर 9:14 से 10:57 तक रहेगा. 
राहुकाल: दोपहर 7:26 से 9:06 बजे तक रहेगा. 
कुल‍िक काल: सुबह 2:07 से सुबह 9:06 तक रहेगा. 
यमगंड: सुबह 10:47 से 3:34 तक रहेगा.


ये भी पढ़ें- राजेंद्र राणा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा हिमाचल में जुमलों की और पंजाब में कॉमेडियन सरकार


ये हैं आज के शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त: सुबह 12:00 से 12:54 तक रहेगा. 
विजय मुहूर्त: दोपहर 2:43 मिनट से 3:37 तक रहेगा.
निशीथ काल: दोपहर 12:07 से 12:49 तक रहेगा. 
गोधूलि बेला: शाम 07:24 मिनट से 7:49 मिनट तक रहेगा.
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 4:10 से 04:48  मिनट तक रहेगा.


सूर्योदय: सुबह 6 बजे
सूर्यास्त: शाम करीब 7 बजे
चंद्रोदय: 1 अगस्त रात सुबह


 (Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.) 


WATCH LIVE TV