Aaj Ka Panchang 01 September 2024: 01 सितंबर को दिन रविवार और भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. चतुर्दशी तिथि पूरा दिन रहने के बाद अगले दिन यानी सोमवार सुबह 5 बजकर 46 मिनट तक रहेगी. बता दें, रविवार को मासिक शिवरात्रि का व्रत भी किया जाएगा. इसके साथ ही रविवार रात 9 बजकर 48 मिनट तक आश्लेषा नक्षत्र और शाम 5 बजकर 51 मिनट तक परिघ योग रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तिथि: चतुर्दशी
वार: रविवार
करण: विष्टि
पक्ष: कृष्ण
नक्षत्र: आश्लेषा
योग: परिघ
व्रत: मासिक शिवरात्रि व्रत


इस समय होगा सूर्योदय और सूर्यास्त
सूर्योदय: सुबह 5 बजकर 58 मिनट पर होगा.
सूर्यास्त: शाम 6 बजकर  45  मिनट पर होगा.


दुष्ट मुहूर्त-       4:36 से 5:27 तक रहेगा. 
कुलिक-         4:35 से 5:28 तक रहेगा. 
कंटक-          9:52 से 10:46 तक रहेगा. 
राहुकाल-       4:41  से 6:16 तक रहेगा. 
यमघण्ट-        1:13 से  23:03 तक रहेगा. 
यमगंड-         11:56 से 1:32 तक रहेगा.
गुलिक काल-  3:04 से 4:42 तक रहेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)


WATCH LIVE TV