Aaj ka Panchang 10 july 2022: आज 10 जुलाई रविवार को आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. आज देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) भी है. आज से चातुर्मास (Chaturmas) भी शुरू हो जाता है. कहा जाता है कि आज से भगवान विष्णु चार महीने के लिए शयन यानी करते हैं यानी 4 महीने के लिए सो जाते हैं.  ऐसे में कहा जाता है कि इन माह में 4 महीने तक यानी जब तक भगवान विष्णु सोए रहते हैं तब तक कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोई भी शुभ मांगलिक कार्य चातुर्मास समाप्त होने पर किया जाता है. शादी, ग्रह प्रवेश, मुंडन या कोई और शुभ कार्य इस माह के समाप्त होने पर किया जाता है. माना जाता है कि चातुर्मास में शिव परिवार की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए. आज यानी देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने और व्रत रखने से सभी पापों से छुटकारा मिलता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. 


ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: रविवार के लिए जारी की गईं पेट्रोल-डीजल कीमतें, जानें ताजा रेट


यह है आज 10 जुलाई का पंचाग


आज का दिन: रविवार
आज की तिथि: आषाढ़ शुक्ल एकादशी
आज का पक्ष: शुक्ल


यहां जानें ताजा अपडेट- LIVE पंजाब हिमाचल समाचार 10 July 2022: हिमाचल के इन जिलों में आज हो सकती है तेज बारिश, बाढ़ की भी जताई गई आशंका


यह है आज का शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 4:15 मिनट से 05:03 मिनट तक रहेगा.
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12:05 मिनट से 12:58 मिनट तक रहेगा.
विजय मुहूर्त: दोपहर 2:45 मिनट से 3:40 मिनट तक रहेगा.
निशीथ काल: मध्‍यरात्रि 12:06 मिनट से अगले दिन 12:47 मिनट तक रहेगा.
गोधूलि बेला: शाम 7:08 मिनट से 7:32 मिनट तक रहेगा.
अमृत काल: रात 10:20 मिनट से 11:48 मिनट तक रहेगा.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर निर्भर हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.) 


WATCH LIVE TV