Aaj ka Panchang 18 October 2022: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. पंचांग पांच अंगों वार, योग, तिथि, नक्षत्र और करण से मिलकर बना होता है. आज 18 अक्टूबर 2022 को दिन मंगलवार और कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है. अष्टमी तिथि 12 बजे तक रहेगी, इसके बाद नवमी तिथि शुरू हो जाएगी. आज का दिन हनुमान जी को समर्पित है. यहां जानें क्या है आज का पंचांग?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय: 6 बजकर 3 मिनट तक होगा.
सूर्यास्त: 5 बजकर 36 मिनट तक होगा.


आज का दिन- मंगलवार
आज का पक्ष- कृष्ण
आज की तिथि- अष्टमी/नवमी 
आज का नक्षत्र- पुष्य
आज का करण- कौलव
आज का योग- सिद्ध


ये भी पढ़ें- Ahoi Ashtami Katha: क्यों रखा जाता है अहोई अष्टमी व्रत, क्या है इसकी कथा?


यह है आज का अशुभ समय
राहुकाल: 2:42 से 4:09 तक रहेगा. 
यमगंड: 8:56 से 10:23 तक रहेगा.
गुल‍िक: 11:54 से 1:26 तक रहेगा.  


ये भी पढे़ें- Ahoi Ashtami Pooja vidhi: इस विधि से करें अहोई अष्टमी की पूजा, संतान के जीवन में आएगी सुख समृद्धि


आज का शुभ समय
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11:58 से 12:48 तक रहेगा. 
विजय मुहूर्त: दोपहर 2:29 से 3:28 तक रहेगा.
निशीथ काल: रात 9:15 से 11:23 तक रहेगा. 
गोधुलि मुहूर्त: शाम 6:19 से 6:56 तक रहेगा.
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 5:10 से 6:15 तक रहेगा.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.) 


WATCH LIVE TV