Aaj ka Panchang: आज से हुई अप्रैल के आखिरी सप्ताह की शुरुआत, जानें आज का पंचांग?
Aaj ka panchang: हिंदू पचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से एक माह में तीस तिथियां होती हैं, जो दो पक्षों में विभाजित होती हैं. ऐसे में जानें 24 अप्रैल सोमवार का पंचांग.
Aaj ka Panchang 24 April 2023: आज 24 अप्रैल 2023 को दिन सोमवार है. इसके साथ ही आज शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है जो रात 12 बजकर 39 मिनट तक रहेगी. इसके बाद पंचमी तिथि लग जाएगी. इसके साथ ही आज सुबह सूर्योदय से देर रात 1 बजकर 58 मिनट तक अमृतसिद्धि योग रहेगा.
आज की तिथि: चतुर्थी
आज का वार: सोमवार
आज का पक्ष: शुक्ल
आज का करण: वणिज
आज का नक्षत्र: मृगशिरा
आज का योग: सर्वार्थ सिद्धि
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: इस तरह की सब्जी और फल बेचने पर की जाएगी दुकान सील
आज का शुभ योग: शोभन
दुष्ट मुहूर्त- 12:45 से 1:23 तक रहेगा.
कुलिक- 3:21 से 4: 14तक रहेगा.
कंटक- 8:34 से 9:16 तक रहेगा.
यमघण्ट- 11:24 से 12:58 तक रहेगा.
राहुकाल- 7:25 से 9:10 तक रहेगा.
यमगंड- 10:43 से 12:18 तक रहेगा.
गुलिक काल- 1:54 से 3:45 तक रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
WATCH LIVE TV