Aaj ka Panchang 24 October 2023: 24 अक्टूबर को दिन मंगलवार और आश्विन शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. मंगलवार को दशहरा भी है. दशमी तिथि आज दोपहर बाद 3 बजकर 15 मिनट तक रहेगी, यानी दशहरा दोपहर बाद 3 बजकर 15 मिनट तक रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तिथि: दशमी (दशहरा) 
वार: मंगलवार 
पक्ष: शुक्ल
करण: गर
नक्षत्र: धनिष्ठा
योग: रवि


ये भी पढ़ें- Wagh Bakri Tea ग्रुप के मालिक पराग देसाई का निधन, डॉग्स बने मौत कारण


दुष्ट मुहूर्त- 8:45 से 9:25 तक रहेगा. 
कुलिक- 1:12 से 1:56 तक रहेगा. 
कंटक- 7:12 से 7:57 तक रहेगा. 
राहुकाल- 2:55 से 4:18 तक रहेगा. 
यमघण्ट- 10:14 से 11:03 तक रहेगा. 
यमगंड- 9:26 से 10:41 तक रहेगा.
गुलिक काल- 12:09 से 1:29 तक रहेगा. 


ये भी पढ़ें- महानवमी पर श्री नैनादेवी मंदिर पहुंचे हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू


मंगलवार का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त: 11:42 से 12:29 तक रहेगा.  
आज का शूला: उत्तर 


सूर्योदय: 6:20 AM
सूर्यास्त: 5:25 PM 


ताराबल: भरणी, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वाफाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती


चंद्रबल: मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, और कुंभ. 


WATCH LIVE TV