Aaj ka Panchang 26 july: आज है सावन माह की शिवरात्रि और मंगला गौरी व्रत, जानें आज का पंचांग
Aaj ka Panchang 26 july 2022: आज 26 जुलाई मंगलवार को सावन मास की शिवरात्रि है. साथ ही आज मंगला गौरी व्रत भी है. आज भगवान शिव का जलाभिषेक है. जानें क्या है आज का शुभ मुहूर्त, शुभ योग और आज का पंचांग?
Aaj ka Punchang: हिंदू पंचांग के अनुसार आज 26 जुलाई मंगलवार को सावन माह की शिवरात्रि है. आज का दिन बेहद खास है क्योंकि आज भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाता है. इसके साथ ही आज मंगला गौरी व्रत भी है. यह व्रत सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं. ऐसे में जानें आज का शुभ और अशुभ मुहुर्त.
यह है शुभ मुहूर्त
गोधुली मुहूर्त: शाम 07:00 से 07:26 तक रहेगा.
अभिजीत मुहूर्त: सुबह 12:00 से 12:55 तक रहेगा.
विजय मुहूर्त: दोपहर 2:00 से 02:44 तक रहेगा.
ब्रह्म मुहूर्त: शाम 04:21 से 05:09 तक रहेगा.
अमृत काल: शाम 04:53 से रात 06:41 तक रहेगा.
निशीथ काल: रात 12:07 से12:49 तक रहेगा.
ये भी पढ़ें- Petrol diesel price: आज क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव, जानें अपने शहर का हाल
यह हैं अशुभ काल
राहुकाल: शाम 3:15 से 6:08 तक रहेगा.
यम गण्ड: दोपहर 02:18 से 4:17 तक रहेगा.
कुलिक: दोपहर से 5:20 शाम 7:27 तक रहेगा.
दुर्मुहूर्त: शाम 2:15 से 5:15 तक रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
WATCH LIVE TV