Aaj ka Panchang 26 October 2023: 26 अक्टूबर को दिन गुरुवार और आश्विन शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है. द्वादशी तिथि सुबह 9 बजकर 50 मिनट तक रहेगी. इसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जाएगी. इसके साथ ही गुरुवार को सुबह 8 बजकर 35 मिनट तक ध्रुव योग और 11 बजकर 16 मिनट तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा. 
 
तिथि: द्वादशी 
वार: गुरुवार 
पक्ष: शुक्ल
करण: बालव
नक्षत्र: पूर्वाभाद्रपद
योग: ध्रुव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Weather: बर्फ से ढ़का साच पास दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल


दुष्ट मुहूर्त- 10:12 से 10:56 तक रहेगा. 
कुलिक- 10:14 से 10:58 तक रहेगा. 
कंटक- 2:43 से 3:43 तक रहेगा. 
राहुकाल- 1:28 से 2:56 तक रहेगा. 
यमघण्ट- 7:19 से 7:45 तक रहेगा. 
यमगंड- 6:34 से 7:54 तक रहेगा.
गुलिक काल- 9:15 से 10:39 तक रहेगा. 


गुरुवार का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त: 11:42 से 12:26 तक रहेगा.    
आज का शूला: दक्षिण 


सूर्योदय: 6:10 AM
सूर्यास्त: 5:22 PM 


ताराबल: भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, पूर्वाफाल्गुनी, हस्त, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद, रेवती 


आश्विन, कृत्तिका, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद 


चंद्रबल: वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और मीन. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)


WATCH LIVE TV