Aaj ka Pachang: ज्योतिष शास्त्र में पंचांग का खास महत्व है. आज 3 अक्टूबर को दिन सोमवार और आश्विन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. आज नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी है. आज दोपहर 2 बजे के बाद शोभन योग शुरू हो जाएगा. वहीं, आज रात 12:30 तक पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा. ऐसे में जानें क्या है आज का शुभ और अशुभ योग? 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूर्योदय: सुबह 6:14 तक होगा. 
सूर्यास्त: शाम 6:04 तक होगा. 


कब शुरू होगी अष्टमी तिथि?
हिंदू पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि 2 अक्टूबर शाम 6 बजकर 47 मिनट से शुरू हो जाएगी जो कि अगले दिन 3 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 37 मिनट तक रहेगी. आज दुर्गा अष्टमी के दिन माता दुर्गा की आंठवी शक्ति मां महागौरी की पूजा की जाती है. दुर्गा अष्टमी के दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 46 मिनट से दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक रहेगा.


ये भी देखें- 'अद्भुत हिमाचल की सैर' में जानें ज्वाला देवी मंदिर में सदियों से बिना तेल बाती के जल रही जोत की अद्भुत कहानी


जानें कब है नवमी तिथि?
वहीं, शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि 3 अक्टूबर 2022 यानी कल शाम 4 बजकर 37 मिनट से शुरू होकर 4 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 20 मिनट तक रहेगी.  


यह हैं आज के अशुभ काल
अमृतकाल: दोपहर 2:14 से 4:57 तक रहेगा. 
राहुकाल: दोपहर 7:26 से 9:05 तक रहेगा. 


ऐसे करें कन्या पूजन


आज के दिन सूर्यास्त से पहले जगकर घर की सफाई कर लें. इसके बाद स्नान कर पूड़ी हलवा और काले चने का प्रशाद तैयार कर लें. फिर कन्याओं को भोजन के लिए आमंत्रित करें. माता रानी के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा कर उन्हें भोग लगाएं. इसके बाद घर आई कन्याओं के पैर धोएं और माथे पर टीका लगाकर उनके पैर छुएं और हल्वा पूड़ी का प्रशाद परोसें.  


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.) 


WATCH LIVE TV