Aaj ka Rahukal 31 August 2023: 31 अगस्त को दिन गुरुवार और अधिक श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा है, लेकिन पूर्णिमा 7 बजकर 6 मिनट तक ही रहेगी. इसके बाद भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि लग जाएगी. ऐसे में आप सुबह 7 बजकर 6 मिनट तक ही राखी बांध सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुकाल- 1:57 से 3:30 तक रहेगा. 


तिथि: प्रतिपदा
वार: गुरुवार 
पक्ष: कृष्ण
करण: बव
नक्षत्र: शतभिषा
योग: सुकर्मा


ये भी पढ़ें- Rakhi: एक प्यार ऐसा भी, रक्षाबंधन पर राखी बांधने भारत-पाक की सीमा पर पहुंची महिलाएं


दुष्ट मुहूर्त- 10:14 से 11:09 तक रहेगा. 
कुलिक- 11:13 से 11:05 तक रहेगा. 
कंटक- 3:24 से 4:34 तक रहेगा. 
यमघण्ट- 6:45 से 07:40 तक रहेगा. 
यमगंड- 5:56 से 7:34 तक रहेगा.
गुलिक काल- 9:08 से 10:35 तक रहेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)


WATCH LIVE TV