Aaj ka Rahukal 5 September 2023: 5 सितंबर 2023 को दिन मंगलवार है. आज भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. पष्ठी तिथि दोपहर 2 बजकर 47 मिनट तक रहेगी. इसके साथ ही 5 सितंबर को हलषष्ठी का व्रत भी किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुकाल- 3:29 से 5:09 तक रहेगा. 


तिथि: षष्ठी
वार: सोमवार 
पक्ष: कृष्ण
करण: वणिज
नक्षत्र: भरणी
योग: व्याघात


दुष्ट मुहूर्त- 8:32 से 9:22 तक रहेगा. 
कुलिक- 1:35 से 2:29 तक रहेगा. 
कंटक- 6:54 से 7:41 तक रहेगा. 
यमघण्ट- 10:12 से 11:55 तक रहेगा. 
यमगंड- 9:10 से 10:45 तक रहेगा.
गुलिक काल- 12:19 से 1:54 तक रहेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)


WATCH LIVE TV