Aaj ka Panchang: किसी नए कार्य की शुरुआत से पहले जान लें आज का पंचांग, क्या है शुभ मुहूर्त और नक्षत्र?
Aaj ka Panchang: हिंदू पचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से एक माह में तीस तिथियां होती हैं, जो दो पक्षों में विभाजित होती हैं. ऐसे में जानें 7 अप्रैल शुक्रवार का पंचांग.
Aaj ka panchang: आज से नया पक्ष यानी शुक्ल पक्ष खत्म होकर कृष्ण पक्ष लग गया है. आज इस पक्ष की पहली तिथि है, जिसे प्रतिपदा तिथि कहा जाता है. अगर आप इस पक्ष में कोई मांगलिक कार्य या पूजा अनुष्ठान कराना चाहते हैं तो इससे पहले आज का पंचांग जरूर पढ़ लें.
आज की तिथि: प्रतिपदा
आज का वार: शुक्रवार
आज का पक्ष: कृष्ण
आज का करण: कौलव
आज का नक्षत्र: चित्रा
आज का योग: हर्शण
विक्रम संवत: 2080
शक संवत: 1945
काली संवत: 5124
मास अमांत: चैत्र
मास पूर्णिमांत: वैशाख
ये भी पढ़ें- Rashifal: किन राशि वालों के लिए खास है आज का दिन, जानें क्या है आपका आज का राशिफल?
दुष्ट मुहूर्त- 9:13 से 12:49 तक रहेगा.
कुलिक- 8:24 से 9:29 तक रहेगा.
कंटक- 2:03 से 4:23 तक रहेगा.
यमघण्ट- 5:19 से 6:55 तक रहेगा.
राहुकाल- 10:12 से 12:33 तक रहेगा.
यमगंड- 3:34 से 5:12 तक रहेगा.
गुलिक काल- 6:33 से 4:45तक रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
WATCH LIVE TV