Aaj ka Punchang: आज 19 जुलाई मंगलवार को सावन माह की कृष्ण पक्ष की खष्ठी है. आज मंगला गौरी व्रत रखा जाता है. आज उत्तराभाद्रपद नक्षत्र है. आज के दिन भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी जी की पूजा करना शुभ माना जाता है. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी. इसके साथ ही आज हनुमान जी का व्रत रख हनुमान चालीसा का पाठ करें. इसके अलावा भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये हैं आज के शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 4:19 मिनट से 05:07 मिनट तक रहेगा.
अमृत काल: सुबह 07:26 से 09:01 तक रहेगा. 
विजय मुहूर्त: दोपहर 2:29 मिनट से 3:28 मिनट तक रहेगा.
निशीथ काल: मध्‍यरात्रि 12:07 मिनट से अगले दिन 12:48 मिनट तक रहेगा.
गोधूलि बेला: शाम 06:19 मिनट से 6:56 मिनट तक रहेगा.


ये भी पढ़ें- Cloud burst: हिमाचल चीनी सीमा के पास किन्नौर में बादल फटने से हुई भारी तबाही


आज का अशुभ मुहूर्त


गुलिक काल:      12: 30 से 01: 30 मिनट तक रहेगा. 
दुष्टमुहूर्त:           8:09 से 09: 15 मिनट तक रहेगा.
कुलिक:            15:38 से 16:47 मिनट तक रहेगा.
राहुकाल:           03:30 से 04:30 मिनट तक रहेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर निर्भर हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.) 


WACTH LIVE TV