Chaitra Navratra ka Panchang: हिंदू पंचाग के अनुसार आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. आज चैत्र नवरात्र का चौथा दिन है. आज का दिन मां कूष्‍मांडा को समर्पित है. चैत्र नवरात्र के चौथे दिन मां दुर्गा के कूष्‍मांडा स्वरूप की विधिवत पूजा की जाती है. ऐसे में यहां जानें क्या है आज का पंचाग?  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज की तिथि: चतुर्थी
आज का वार: शनिवार
आज का पक्ष: शुक्ल
आज का करण: विष्टि
आज का नक्षत्र: भरणी
आज का योग: विश्कुंभ


ये भी पढ़ें- Ajj da Hukamnama Sri Darbar Sahib: ਹੁਕਮਨਾਮਾ ਸ੍ਰੀ ਦਰਬਾਰ ਸਾਹਿਬ 25 ਮਾਰਚ 2023


विक्रम संवत: 2080
शक संवत: 1945
काली संवत: 5124
मास अमांत: चैत्र
मास पूर्णिमांत: चैत्र


दुष्ट मुहूर्त- 6:21 से 7:19 तक  रहेगा. 
कुलिक- 8:13 से 9:21 तक रहेगा. 
कंटक- 12:03 से 1:25 तक रहेगा. 
यमघण्ट- 3:21 से 4:27 तक रहेगा. 
राहुकाल- 9:32 से 10:36 तक रहेगा. 
यमगंड- 1:45 से 3:34 तक रहेगा.
गुलिक काल- 6:33 से 8:12 तक रहेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)


WATCH LIVE TV