Diwali 2023: रोशनी के पर्व दिवाली को दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विधान होता है. कहा जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी स्वयं धरती पर आकर हर घर में जाती हैं और अपना आर्शीवाद देती हैं. ऐसे में हर कोई मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विधिवत पूजा करता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिवाली के दिन जब आप मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करें तो एक चांदी का सिक्का उनके चरणों में रख दें और पूजा के बाद इन सिक्कों को उस जगह रख दें जहां आपके पैसे और गहने रखे जाते हैं. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है और बिगड़े हुए काम भी बनने लगते हैं. 


दिवाली पर घर में रखे पैसों और गहनों की पूजा करना भी अच्छा माना जाता है. कहा जाता है कि इन दिन सोने चांदी के आभूषणों की पूजा करने से धन में बढ़ोतरी होती है. 


ये भी पढ़ें- Diwali Gifts: दिवाली पर अपने चाहने वालों को दें ये गिफ्ट, हर किसी को आएगा पसंद


दिवाली की रात ब्रह्म मुहूर्त में घर की महिलाएं किसी चमचे या डंड़े से धीमी आवाज में एक सूप को हाथ में लेकर उसे बजाते हुए घर के हर कोने में घूमें और कहें कि 'हे अलक्ष्मी' (लक्ष्मी की बड़ी बहन) इस घर से चली जाओ. इस घर में अब मां लक्ष्मी का वास होगा. यहां आपकी कोई जगह नहीं है.  मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है. 


11 कौड़ियों को गंगाजल में धोकर लक्ष्मी पूजन के समय मां लक्ष्मी को अर्पित करें. इन पर हल्दी कुमकुम लगाकर पूजा के बाद लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से आय में वृद्धि होती है.  


ये भी पढ़ें- Diwali Broom Remedies: दिवाली पर झाड़ू के इन उपायों से प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी!


दिवाली पर लक्ष्मी पूजन में 9 गोमती चक्र भी रखें. पूजा के बाद अगले दिन इन्हें अपनी तिजोरी में रख दें. इस उपाय से भाग्य हर जगह आपका साथ देगा. 


(Disclaimer: यहां दी गईं जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.) 


WATCH LIVE TV