Shirdi News: महाराष्ट्र के शिरडी में श्री साईं बाबा के प्रति देश-विदेश में लाखों भक्तों की गहरी आस्था है. नववर्ष के अवसर पर जम्मू-कश्मीर की मूल निवासी और शिरडी में ही रहने वाली बबीता टीकू और उनके परिवार ने साईं बाबा को 206 ग्राम वजन का सोने का हार अर्पित किया. इस हार की कीमत 13 लाख 30 हजार 348 रुपये है. उन्होंने खूबसूरत कढ़ाई वाला यह हार श्री साईं बाबा के चरणों में अर्पित कर श्री साईं बाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडिलकर को सौंप दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बबीता टीकू ने न्यूज एजेंसी 'आईएएनएस' से बातचीत करते हुए कहा, 'मन में तो यह ख्याल था कि बाबा को मुकुट चढ़ाया जाए, लेकिन मुझे लगता था कि मैं इसके लायक नहीं हूं. मेरी बेटी अब कनाडा चली गई है. बाबा की कृपा से उसने और मैंने सोचा था कि हम बाबा को मुकुट चढ़ाएंगे. मेरी बेटी ने कहा था कि वह कनाडा में बहुत पैसा कमाएगी और पढ़ाई पूरी करने के बाद हम बाबा को मुकुट चढ़ाएंगे, लेकिन बाबा ने कुछ ऐसा किया कि उसके कनाडा जाने से पहले ही यहां बाबा के सामने उसका रिश्ता पक्का हो गया.


Kullu Fire: कुल्लू में आग लगने से 17 मकान और छह गौशाला जलकर राख! करोड़ों का नुकसान


उन्होंने आगे कहा, 'अब हमें बेटी के लिए कुछ नहीं मांगना है. हम मुकुट के लायक नहीं थे, इसलिए सोचा कि एक छोटा सा हार ही सही. हमनें कुछ गहने लिए थे, जो बेटी की शादी के लिए रखे थे, वही बाबा को अर्पित कर दिए. अब बाबा पर पूरा विश्वास है कि वह जो करेंगे, वह हमारे लिए सबसे अच्छा होगा. हमने जो सोचा था, वह उससे भी बेहतर कुछ करेंगे. इसलिए, हमनें बाबा को यह अर्पण किया. हम अब सही समय का इंतजार कर रहे हैं.


साईं बाबा संस्थान के सीईओ गोरक्ष गाडिलकर ने कहा, नए साल के मौके पर लाखों साईं भक्तों ने श्री साईं बाबा के दर्शन किए. हर दिन लाखों लोग साईं बाबा के दर्शन के लिए आते हैं. नए साल की शुरुआत में आज लगभग दो लाख से ज्यादा भक्तों ने साईं बाबा के दर्शन किए. दर्शन के बाद भक्त बाबा की धूनी में दान करते हैं. बुधवार को जम्मू-कश्मीर के साईं भक्तों ने 206 ग्राम सोने का हार श्री साईं बाबा को अर्पण किया, जिसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपये है. यह सब भक्तों ने दिनभर की पूजा अर्चना के बाद साईं बाबा को अर्पित किया.


(आईएएनएस)


WATCH LIVE TV