Karwa Chauth 2024 Moon Rise Timings: करवा चौथ व्रत एक ऐसा व्रत है जो सदियों से विवाहित जोड़ों के बीच प्यार, समर्पण और सहयोग का प्रतीक है. इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर यानी रविवार को रखा जाएगा. ऐसे में करवा चौथ की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और बारातियों के लिए बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं. लेकिन करवा चौथ की शाम हर व्रत करने वाली महिला के मन में एक सवाल बार-बार आता है, 'चांद कब निकलेगा?' क्योंकि कभी-कभी करवा चौथ के दिन अचानक बादल छा जाते हैं और व्रत शुरू हो जाता है. ऐसा करने वाली महिलाएं देर रात तक बादल छंटने और चंद्रमा के निकलने का इंतजार करती हैं. क्या इस बार भी आपके शहर में चांद बादलों में छिपा रहेगा या आप उसे साफ देख पाएंगे? तो आइये जानते हैं इसके बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करवा चौथ व्रत का मतलब?
'करवा' का अर्थ है मिट्टी का बर्तन, और 'चौथा' का अर्थ है चौथा. करवा चौथ के दिन विवाहित महिलाएं चौथ के चंद्रमा को अर्घ देने के लिए इसी मिट्टी के बर्तन का उपयोग करती हैं. करवा चौथ कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है.


करवा चौथ का चांद किस समय निकलेगा?
द्रिक पंचांग के अनुसार करवा चौथ 2024 पर चंद्र दर्शन का समय इस प्रकार है.
करवा चौथ तिथि: 20 अक्टूबर, 2024
करवा चौथ पूजा का समय: शाम 5:46 बजे से शाम 7:02 बजे तक
कृष्ण दशमी चंद्रमा का उदय समय: शाम 7:54 बजे
पृथ्वी के घूमने और चंद्रमा की परिक्रमा में अंतर के कारण चंद्रोदय के समय में हर दिन लगभग 50 मिनट का अंतर होता है. चंद्रमा प्रतिदिन पृथ्वी के चारों ओर 13° घूमता है, इसलिए चंद्रमा को दिखाई देने के लिए पृथ्वी को प्रत्येक दिन अतिरिक्त 13° घूमना पड़ता है. यानी कि करवा चौथ के दिन चांद शाम करीब 7:54 बजे दिखेगा. फिलहाल बादल छाने का कोई अनुमान नहीं है.


करवा चौथ व्रत की कथा:
करवा चौथ से जुड़ी कई पौराणिक कथाएं, किंवदंतियां और लोक कथाएं हैं. जिनमें से सबसे प्रसिद्ध कहानी 'वीरवती' है. प्राचीन किंवदंतियों के अनुसार, वीरावती एक रानी थी और उसके सात भाई थे जो उससे बहुत प्यार करते थे. जब वीरावती की शादी हुई तो उसका पहला करवा चौथ जल्दी आ गया. परिवार की अन्य महिलाओं की तरह वह भी अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए सूर्योदय से चंद्रमा के दर्शन तक उपवास रखती थी. जैसे-जैसे दिन बीतते गए, विरावती भूख और प्यास से कमजोर होती गई और उसके भाई चिंतित हो गए. बहन की भूख देखकर भाइयों ने एक चाल चली. उसने पेड़ों के ऊपर एक दर्पण रखा और वीरावती को बताया कि चंद्रमा निकल आया है. यह सुनकर वीरावती ने अपना व्रत तोड़ दिया. लेकिन जैसे ही उन्होंने अपना मृत्यु व्रत तोड़ा, उन्हें खबर मिली कि उनके पति गंभीर रूप से बीमार पड़ गए और उनकी मृत्यु हो गई. वीरवती दुखी हो गई और माता पार्वती से पूछने लगी कि उससे कहां गलती हो गई है. माता पार्वती ने आकर उन्हें बताया कि उनके भाइयों ने उनके साथ विश्वासघात किया है और उनका व्रत अधूरा है. वीरावती को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने पूरे दिन उपवास किया, जिसके परिणामस्वरूप यमराज ने उसके पति को वापस जीवित कर दिया. इस घटना के बाद वीरावती हर वर्ष करवा चौथ का व्रत रखती थी.


'करवा' की कहानी:
करवा चौथ की एक और प्रसिद्ध कहानी 'करवा' नाम की एक महिला की है, जिसके पति को एक मगरमच्छ ने खा लिया था. करवा अपने पति के प्रति बहुत समर्पित थी और दोनों खुशी-खुशी साथ रहते थे. एक दिन जब उसका पति नदी में स्नान करने गया तो मगरमच्छ ने उसे काट लिया और खाने की कोशिश की. अपने पति को बचाने के लिए करवा ने मगरमच्छ को सूती धागे से बांध दिया और यमराज से उसकी रक्षा के लिए प्रार्थना की. करवा की निष्ठा और समर्पण से प्रभावित होकर यमराज ने उसके पति को जीवनदान दे दिया और मगरमच्छ को नरक भेज दिया.