MahaKumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस जहां एक तरफ चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी. वहीं, दूसरी ओर टेक्नोलॉजी के जरिए सुरक्षा व्यवस्था को और भी पुख्ता करने की तैयारी चल रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुरक्षा व्यवस्था में सबसे अहम रोल एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित सीसीटीवी कैमरे निभाएंगे. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरे शहर में 2,500 से ज्यादा सीसीटीवी लगाएगी. इनमें एआई आधारित सीसीटीवी कैमरे भी शामिल हैं, जिन्हे सीधे कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा.


मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि सीएम ने अधिकारियों को 15 दिसंबर तक सारे काम पूरे करने के निर्देश दिये थे. महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के भी निर्देश दिये थे.  इसके बाद विकास कार्यों ने और तेज रफ्तार पकड़ ली है. 


वहीं, सीएम योगी के निर्देश पर पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य करने के लिए हाईटेक 2,750 सीसीटीवी लगाने का काम चल रहा है. कई प्रमुख स्थानों और मेला क्षेत्र में एआई आधारित सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. अब तक एक हजार सीसीटीवी को विभिन्न स्थानों पर इंस्टॉल भी किया जा चुका है. वहीं इन सभी कैमरों को कंट्रोल रूम से सीधा जोड़ा जाएगा. यहां से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं पर सीधी नजर रखी जाएगी. इसके अलावा शहर के विभिन्न स्थानों पर 80 वीएमडी टीवी स्क्रीन को लगाया जाएगा. 


इसके जरिए विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियों को डिस्पले किया जाएगा. महाकुंभ में करीब 25 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. ऐसे में मेला क्षेत्र, मेला को जाने वाले मार्ग और शहर के प्रमुख मार्गों पर क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम वाले एआई आधारित रियल टाइम अलर्ट सीसीटीवी भी लगाए जा रहे हैं. इसकी मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम में अलग से व्यवस्था की जा रही है. 


वहीं महाकुंभ मेला हेल्पलाइन 1920 के लिए डेडिकेटेड 50 सीटर कॉल सेंटर स्थापित किया जा रहा है, जहां पर 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. यह सभी पल-पल की अपडेट अधिकारियों के साथ शेयर करेंगे. कोई संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या फिर अगर किसी स्थान पर ज्यादा भीड़ एकत्रित होने पर संबंधित चौकी और थाने को सूचना देंगे ताकि वहां से भीड़ को कम किया जा सके. साथ ही भीड़ को एक जगह एकत्रित होने से रोकने के लिए रियल टाइम अलर्ट सीसीटीवी अहम रोल निभाएगा. 


श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पार्किंग पर खासा फोकस किया जा रहा है. यहां पर पांच लाख से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रहा है. इन स्थानों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. यहां पर बेहतर पार्किंग प्रबंधन के लिए एआई आधारित पार्किंग प्रबंधन प्रणाली अपनाई जाएगी. इसके जरिये हर वाहन पर नजर रखी जाएगी. जैसे वाहन किस समय आया, कितनी देर पार्किंग में रहा और कब पार्किंग से निकलकर कहां गया आदि.


रिपोर्ट- आईएएनएस