Panchang: महीने और सप्ताह के पहले दिन है मोहिनी एकादशी, जानें क्या है आज का शुभ मुहूर्त?
Aaj ka Panchang 1 May 2023: आज से मई यानी नए महीने की शुरुआत हो गई है. आज 1 तारीख और दिन सोमवार है. आज का पंचांग शुभ है क्योंकि आज वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है, जिसे मोहिनी एकादशी कहा जाता है.
Aaj ka Panchang 1 May 2023: आज से मई यानी नए महीने की शुरुआत हो गई है. आज 1 तारीख और दिन सोमवार है. आज का पंचांग शुभ है क्योंकि आज वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है, जिसे मोहिनी एकादशी कहा जाता है.
आज की तिथि: एकादशी
आज का वार: सोमवार
आज का पक्ष: शुक्ल
आज का करण: तैतिल
आज का नक्षत्र: पूर्वा फाल्गुनी
आज का योग: ध्रुव
ये भी पढ़ें- Monthy rashifal: मेष धनु और मकर राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा यह महीना
दुष्ट मुहूर्त- 12:44 से 1:43 तक रहेगा.
कुलिक- 3:24 से 4:18 तक रहेगा.
कंटक- 8:19 से 9:14 तक रहेगा.
यमघण्ट- 11:52 से 12:44 तक रहेगा.
राहुकाल- 7:20 से 9:05 तक रहेगा.
यमगंड- 10:39 से 12:25 तक रहेगा.
गुलिक काल- 1:58 से 3:32 तक रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
WATCH LIVE TV