Panchang: आज 23 नवंबर 2022 को मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की चतुदर्शी तिथि और दिन बुधवार है. चतुर्दशी तिथि सुबह 6 बजकर 56 मिनट तक रहेगी. इसके बाद अमावस्या शुरू हो जाएगी. अमावस्या अगले दिन सुबह 4 बजकर 36 मिनट तक रहेगी. आज दोपहर 3 बजकर 27 मिनट तक शोभन योग रहेगा. आज रात 9 बजकर 37 मिनट तक विशाखा नक्षत्र है. इस अमावस्या को स्नान-दान-श्राद्धादि मार्गशीष अमावस्या कहा जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय: 6 बजकर 42 मिनट तक होगा.
सूर्यास्त: 5 बजकर 23 मिनट तक होगा.


ये भी पढ़ें- Peepal Pooja: पीपल के पत्तों से मंगलवार को करें ये टोटका, जिंदगीभर बनी रहेगी लक्ष्मी कृपा


आज की तिथि: चतुदर्शी
आज का वार: बुधवार
आज का योग: शोभन
आज का पक्ष: कृष्ण
आज का नक्षत्र: विशाखा 
आज का करण: शकुन


ये भी पढ़ें- Weekly Rashifal: वृष मिथुन धनु मीन और इन राशियों के लिए संघर्ष भरे रहेंगे अगले सात दिन


दुष्ट मुहूर्त-11:46 से 12:29 तक रहेगा. 
कुलिक- 11:55 से 12:24 तक रहेगा. 
कंटक- 4:18 से 4:25 तक रहेगा. 
यमघण्ट- 8:10 से 9:25 तक रहेगा. 
राहुकाल-12:10 से 1:30 तक रहेगा. 
यमगंड- 8:04 से 9:35 तक रहेगा.
गुलिक काल- 10:55 से 12:20 तक रहेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.) 


WATCH LIVE TV