Panchang: आज है इंदिरा एकादशी व्रत, जानें क्या है आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त
Panchang 21 september 2022: आज 21 सितंबर को आश्विनी मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. आज इंदिरा एकादशी का व्रत भी है. इस खबर में जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त क्या है.
Panchang: ज्योतिष शास्त्र में पंचांग का खास महत्व है. हिंदू पंचांग पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण से मिलकर बनता है. इनके माध्यम से ही समय और काल की गणना की जाती है. आज के पंचांग की बात की जाए तो आज आश्विनी मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है, जिसे इंदिरा एकादशी भी कहा जाता है. यहां जानें आज बुधवार का शुभ और अशुभ मुहूर्त.
आज का वार: मंगलवार
आज का पक्ष: कृष्ण पक्ष
आज की तिथि: एकादशी
आज का करण: वणिज
आज का योग: वरियान
आज का नक्षत्र: पुनर्वसु
बुधवार का सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय: सुबह 6 बजकर 05 मिनट पर होगा.
सूर्यास्त: शाम 6 बजकर 40 मिनट पर होगा.
ये भी पढ़ें- Navratri: नवरात्रि के 9 दिनों में भूलकर भी नहीं करें ये काम, मां दुर्गा हो जाएंगी नाराज!
अमृतकाल: दोपहर 10:14 से 11:57 तक रहेगा.
राहुकाल: दोपहर 7:14 से 9:24 बजे तक रहेगा.
अभिजीत मुहूर्त: सुबह 9:20 से 10:25 तक रहेगा.
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 5:18 से 9:20 मिनट तक रहेगा.
विजय मुहूर्त: दोपहर 2:40 मिनट से 3:36 तक रहेगा.
निशीथ काल: सुबह 11:07 से 11:18 तक रहेगा.
ये भी पढ़ेंः Navratri 2022: नवरात्रि के नौ दिन करें मां के इस स्वरूप की पूजा, जानें नाम
दुष्टमुहूर्त: सुबह 12:18 से 2:15 तक रहेगा.
यमघण्ट: रात 11:35 से 11:23 तक रहेगा.
गुलिक काल: 14:15 से 15:25 तक रहेगा.
कुलिक: दोपहर 13:44 से 14:34 तक रहेगा.
कंटक: सुबह 6:59 से 7:50 तक रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
WATCH LIVE TV