Rashifal: मीन राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद खास, जानें क्या है आपका राशिफल?
Rashifal 13 April 2023: हिंदू पंचाग के अनुसार आज कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है. इसके साथ ही दिन गुरुवार है. आज का दिन किन राशि वाले जातकों के लिए खास रहेगा और किसे परेशान होना पड़ेगा, यह जानने के लिए पढ़ें आज का राशिफल.
![](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/04/13/1724097-mesh.png?im=FitAndFill=(1200,900))
मेष राशि: आज आपको प्रॉपर्टी संबंधी नुकसान उठाना पड़ सकता है. आपके किसी रिश्तेदार की तबियत खराब होगी, जिसकी वजह से आपको अचानक यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है.
![](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/04/13/1724092-singh-rashi.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
सिंह राशि: महिलाओं के लिए आज का दिन कुछ खास नहीं रहेगा. आपको कहीं लंबी यात्रा पर जाना पड़ेगा. युवाओं की सेहत खराब रह सकती है. व्यापारियों के लिए आज का दिन ठीक रहेगा.
![](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/04/13/1724091-tula-rashim.png?im=FitAndFill=(1200,900))
तुला राशि: आज आप किसी कानूनी विवाद में उलझ सकते हैं. कपड़ा व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में किसी से झगड़ा हो सकता है.
धनु राशि: आज का दिन आपके लिए आरामदायक रहेगा. मानसिक शांति बनी रहेगी. आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा. धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं.
कुंभ राशि: मन में नकारात्मक विचार आएंगे. पुरानी बातों को सोचकर परेशान रहेंगे. ऐसे में बेहतर होगा कि आप थोड़ा समय निकालकर ध्यान लगाएं इससे आपको मानसिक शांति बनी रहेगी.
मीन राशि: अगर आपसे किसी ने पैसे उधार लिए थे तो वह आज आपके पैसे वापस कर सकता है. इलेक्ट्रॉनिक इंजीनिर्स को आज किसी अच्छी कंपनी से जॉब का ऑफर आ सकता है. आपकी सेहत भी आज ठीक रहेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)