Aaj Ka Rashifal 28 December 2024: आज इन राशि वालों को रह सकती है स्वास्थ्य समस्या, जानें आपका आज का दिन कैसा रहेगा
आज 28 दिसंबर को दिन शनिवार और पौष महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. आज इस साल का आखिरी शनिवार है. यहां जानें आपके लिए यह आखिरी शनिवार कैसा रहेगा.
मेष राशि वालों को आज धन लाभ मिल सकता है. संतान संबंधी चिंता बनी रह सकती है. जीवनसाथी के साथ प्रेम भाव बढ़ेगा. वाद-विवाद करने से बचें.
वृषभ राशि वालों को आज मानसिक तनाव रह सकता है. निजी जीवन को लेकर किसी उलझन में रहेंगे. किसी भी प्रकार के निर्णय में जल्दबाजी न करें. सोच विचार करके ही कोई कदम उठाएं. धन का लाभ मिल सकता है.
मिथुन राशि वालों को आज मानसिक तनाव के चलते सिरदर्द की समस्या रह सकती है. कार्य स्थल पर सहकर्मियों के साथ नोंकझोंक से बचें. घरेलू जीवन अच्छा बना रहेगा.
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन स्वास्थ्य के लिहाज से कुछ खास नहीं रहेगा. जोड़ों के दर्द की समस्या बनी रहेगी. किसी कार्य में रुकावट आ सकती है.
कर्क राशि वालों के आज अधिक खर्चे होंगे. आज सेहत और अधिक खर्च को लेकर चिंता बनी रह सकता है. आज आप किसी धार्मिक स्थल पर भी जा सकते हैं.
कन्या राशि वालों के वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती है. प्रेमी वर्ग के लिए आज का दिन अच्छे फल दे सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)