Dhanteras 2024: धनतेरस पर सोना- चांदी खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है फ्रॉड

Dhanteras 2024: अगर आप भी धनतेरस में सोना- चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो खरीदारी करते समय असली और नकली सोने की पहचान जरुर कर लें.

रिया बावा Tue, 29 Oct 2024-12:52 pm,
1/6

आज 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ ही 5 दिनों के त्योहारों की शुरुआत हो गई है. ज्यादा भीड़ और जल्दबाजी में कहीं आप नकली सोना या चांदी न खरीद लें इसलिए ठगी से बचने के लिए पहले ही जान लें ये कुछ अहम बातें...

2/6

Dhanteras Gold Buying

दीवाली के एक दिन पहले आने वाला त्योहर पूरे भारत में बहुत ही धूम- धाम के साथ मनाया जाता है. हिन्दू परंपरा के अनुसार धनतेरस वाले दिन लोग खरीदी करते है. इस दिन लोग सोना- चांदी, बरतन, और इलेक्ट्रॉनिक जैसी चीजें खरीदतें है. अगर आप भी इस शुभ मौके पर सोना- चांदी खरीदने की सोच रहे है तो आपको असली और नकली की पहचान होना बहुत जरुरी है. 

 

3/6

Must have BIS Hallmark

सोना खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना बहुत जरुरी है कि उसमें हॉलमार्क है या नहीं. सोने के उपर हॉलमार्क होना बहुत जरुरी है क्योंकि अप्रैल 2023 से 6 अंकों वाला हॉलमार्क ही सही और वैध है. हॉलमार्क भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की भी पहचान होनी चाहिए.

 

4/6

Purity

सोने की शुद्धता बहुत जरुरी है. सोना शुद्ध और असली होना बहुत जरुरी है. ऐसा माना जाता है कि 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध होता है और इसमें किसी तरह की कोई मिलावट नहीं होती है. 

5/6

Making charges should be known

अगर आप सोने का सिक्का, बिस्किट या बार खरीद रहे हैं तो आपको मेकिंग चार्ज नहीं देना होगा. अगर आप सोने के आभूषण खरीद रहे हैं तो आपको उसका मेकिंग चार्ज देना होगा. यह प्रत्येक जौहरी के लिए अलग-अलग होता है इसलिए आपको यह पहले से पता होना चाहिए.

 

6/6

You can test gold yourself

आप आधिकारिक बीआईएस-केयर बीआईएस-केयर ऐप पर हॉलमार्क यूनिट आइडेंटिफिकेशन नंबर (एचयूआईडी) दर्ज करके सोने की जांच कर सकते हैं. 

(Disclaimer -इस आर्टिकल में बताए तरीक़ों व दावों की जी मीडिया न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link