Lohri 2025: लोहड़ी की अग्नि में इन 3 चीजों को जरूर डालें, घर में बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा!

Lohri 2025 Puja Vidhi: हर साल मकर संक्रांति से एक दिन पहले लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है. यह पर्व खास तौर पर पंजाब और हरियाणा में धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं, लोहड़ी की अग्नि में कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें डालने से आपके घर परिवार में सुख समृद्धि आती है. इस खबर में क्या है वो चीजें.

1/8

मकर संक्रांति से एक दिन पहले लोहड़ी को लेकर पूरे पंजाब और हरियाणा में तैयारी चल रही हैं. लोग बड़े धूमधाम से इस पर्व को मनाते हैं. 

 

2/8

बता दें,  लोहड़ी में 'ल' का अर्थ है लकड़ी, ओह का अर्थ उपले, और ड़ी का मतलब रेवड़ी होता है. इन तीनों को मिलाकर लोहड़ी बना है. 

 

3/8

जानकारी के अनुसार, लोहड़ी पर्व के पीछे कई सारी पौराणिक और ऐतिहासिक कथाएं जुड़ी हुई हैं. इसका मुख्य उद्देश्य प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करना और नई फसल का स्वागत करना है. 

 

4/8

इस दिन लोग शाम के समय लोहड़ी की अग्नि जलाते हैं और फिर पूजा करके भागड़ा करते हैं. साथ ही अलग-अलग तरह के खाने खाते हैं. 

 

5/8

वहीं, लोहड़ी की अग्नि में आपको जरूर से मूंगफली अर्पित करनी चाहिए. मूंगफली अन्न का प्रतीक है और इसलिए इसे डालकर किसान अपनी फसलों की सुरक्षा की प्रार्थना करते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने घर में सौभाग्य और समृद्धि आती है. 

 

6/8

इसके अलावा लोहड़ी की अग्नि में रेवड़ी डालना शुभ माना जाता है. इसे डालकर लोग सौभाग्य और समृद्धि की प्रार्थना करते हैं. ऐसा माना जाता है कि लोहड़ी की अग्नि में रेवड़ियां डालने से बुरी शक्तियों का नाश होता है. 

 

7/8

वहीं, काले तिल आपको आग में डालना चाहिए. इसका प्रयोग नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए किया जाता है. इसलिए कहा जाता है कि लोहड़ी के दिन बुरी नजर से छुटकारा पाने के लिए लोहड़ी की आग में काले तिल डाले. 

 

8/8

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. Zee PHH इसकी पुष्टि नहीं करता.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link