Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष के दौरान तुलसी से जुड़े इन नियमों का जरूर करें पालन, अनदेखी करने पर हो जाएंगे कंगाल
पितृ पक्ष की शुरुआत हो गई है. ऐसे में इन 15 से 16 दिनों तक कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है. अगर पितृ पक्ष के दौरान गलती से भी नियमों की अनदेखी हुई तो श्राद्ध अधूरा रह जाता है और पितृ नाराज हो जाते हैं. ऐसे में पितृ दोष लगने की संभावना भी बढ़ जाती है.
पितृ पक्ष के दौरान तुलसी से संबंधित भी कुछ नियम बताए गए हैं. कहा जाता है कि अगर इन नियमों का पालन ना किया जाए तो आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है.
पितृ पक्ष के दौरान रोजाना तुलसी की नियमित रूप से नियमानुसार पूजा करनी चाहिए. कहा जाता है कि इससे पितृ प्रसन्न होते हैं.
यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि इस दौरान तुलसी पूजन घर का वही व्यक्ति कर सकता है जो तर्पण या श्राद्ध नहीं करता है.
पितृ पक्ष के दौरान तुलसी के पौधे को स्पर्श भी नहीं करना चाहिए. कोशिश करें अगर तुलसी पूजन करें हैं तो दूर से ही हाथ जोड़कर ध्यान प्रार्थना करें.
इसके अलावा पितृ पक्ष के दौरान भूलकर भी तुलसी की पत्तियां ना तोड़ें. कहा जाता है कि इससे पितृ नाराज हो जाते हैं.
पितृ पक्ष के दौरान तुलसी की माला धारण की जा सकती है, लेकिन तुलसी की माला को लेकर भी आपको नियमों की पालना करनी होगी.
अगर पितृ पक्ष के दौरान नियमों को ध्यान में रखते हुए तुलसी पूजन नहीं किया जाता है तो पितृ दोष लगता है और लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)