Weekly Rashifal: वृष मिथुन धनु मीन और इन राशियों के लिए संघर्ष भरे रहेंगे अगले सात दिन
वैदिक शास्त्रों में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. कहा गया है कि हर राशि का अपना एक स्वामी ग्रह होता है. हर राशि का चक्र एक माह का होता है. ऐसे में 12 राशियों का चक्र 12 महीने में यानी एक साल में पूरा होता है.
मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा. कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, जिसकी वजह से आप थोड़ा परेशान भी रह सकते हैं. परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थय अचानक बिगड़ सकता है.
वृष राशि के युवाओं के लिए यह सप्ताह थोड़ा संघर्ष भरा सकता है. आपको करियर संबंधी समस्याओं का सामना कर पड़ सकता है. पैसों का लेन-देन करने वक्त सावधानी बरतनी होगी, वरना आपके साथ धोखा हो सकता है. धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं.
मिथुन राशि के जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो इस सप्ताह आपको शुभ समाचार मिल सकते हैं. अगर आपका कोई पुराना प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है तो इस सप्ताह आपको सोच समझकर ही आगे बढ़ना होगा, क्योंकि जरा सी चूक भी आप भारी पड़ सकती है.
सिंह राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभ रहेगा. इस राशि की अविवाहित लड़कियों की विवाह संबंधी बाधाएं दूर होंगी. आपकी शादी के लिए अच्छा रिश्ता आ सकता है. भविष्य के लिए कोई खास योजना बना सकते हैं.
कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह सही नहीं है. प्रेमियों के बीच कहासुनी हो सकती है. आपके मन में किसी बात को लेकर उथल-पुथल मची रहेगी. महिलाओं का किसी से झगड़ा हो सकता है.
तुला राशि वाले जातक परिवार के साथ तीर्थ स्थल पर घूमने जा सकते हैं. आपको इस सप्ताह फंसे हुए पैसे मिल सकते हैं. अगर आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो भी यह सप्ताह आपके लिए शुभ है.
वृ्श्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह खुशियां लेकर आया है. इस सप्ताह आपके घर कोई नन्हा मेहमान आ सकता है. आपको अच्छी जॉब का भी ऑफर आ मिल सकता है. आपकी लाइफ में किसी नए शख्य की एंट्री हो सकती है.
धनु राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. इस सप्ताह महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. जल्दबाजी में कोई फैसला न लें. कोई भी बड़ा फैसला आपके भविष्य पर बुरा प्रभाव डाल सकता है. अगर आप नया काम शुरू करने का सोच रहे हैं तो भी यह समय आपके लिए सही नहीं है.
मकर राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत में थोड़ा परेशान होना पड़ सकता है, लेकिन कुछ समय बाद आप एक्टिव महसूस करेंगे. कार्यक्षेत्र पर नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
कुंभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा बीतेगा. आप सामाजिक गतिविधियों से जुड़े रहेंगे. आपकी पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी. महिलाओं के लिए भी यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आपको कहीं अच्छी जगह जाने का मौका मिल सकता है. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
मीन राशि वालों को गुस्से पर काबू रखना होगा. ज्यादा गुस्सा आप पर भारी पड़ सकता है. आप किसी विवाद में फंस सकते हैं. फर्नीचर का कारोबार करने वालों को मुनाफा मिलेगा. दांपत्य जीवन में भी अनबन हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)