Weekly Rashifal: मेष, मिथुन और कर्क समेत इन राशि के जातकों के लिए परेशानी भरे रह सकते हैं अगले 7 दिन
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि से हो रही है. यह सप्ताह किसके लिए लाभ देने वाला रहेगा और किसके लिए परेशानी भरा रहेगा यह जानने के लिए पढ़ें अपना साप्ताहिक राशिफल.
मेष राशि: इस सप्ताह मेष राशि के जातकों को शुरुआत में मानसिक तनाव और धन से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. हफ्ते के मध्य से स्थितियां आपके पक्ष में बनेंगी.
वृषभ राशि: इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों के धन में वृद्धि के योग रहेंगे. सेहत को लेकर हफ्ते की शुरुआत सामान्य रहेगी. कामकाज को लेकर इस हफ्ते तनाव से बचें, उचित रहेगा.
मिथुन राशि: इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों को शुरुआती दिनों में सेहत से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. इस हफ्ते आपका अधिक धन भी खर्च हो सकता है. कामकाज को लेकर भागदौड़ रहेगी, लेकिन आपको लाभ मिलेगा.
कर्क राशि: इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों को धन को लेकर समस्या का सामना करना पड़ सकता है. आप जहां से लाभ की उम्मीद कर रहे थे वहां कुछ अवरोध उत्पन्न हो सकते हैं. यह हफ्ता आपके लिए दौड़ भाग वाला बना रह सकता है.
सिंह राशि: इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ कुछ समस्या हो सकती है. अधिकारी वर्ग का सहयोग आपको लाभ दे सकता है. आपका पारिवारिक जीवन इस हफ्ते अच्छा बना रहेगा.
कन्या राशि: इस सप्ताह कन्या राशि के जातकों को शुरुआत में कोई तनाव परेशान कर सकता है. कार्यक्षेत्र में स्थिति सामान्य बनी रहेगी. जीवनसाथी का सहयोग आपको लाभ देगा. कार्यक्षेत्र में रुके हुए कार्य इस हफ्ते पूरे होने की संभावना है.
तुला राशि: इस सप्ताह तुला राशि के जातकों को शुरुआती भाग में शारीरिक समस्या और खर्च से जूझना पड़ सकता है. हफ्ते के मध्य भाग से भाग्य का सहयोग आपको सफलता दिलाने वाला रहेगा.
वृश्चिक राशि: इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों को अपने व्यापार और वैवाहिक जीवन में कुछ समस्या देखने को मिल सकती है. इस हफ्ते व्यापार से संबंधित जरूरी निर्णय लेने से बचें. हफ्ते के मध्य में आपको सेहत संबंधी दिक्कतें परेशान कर सकती हैं.
धनु राशि: इस सप्ताह धनु राशि के जातकों का मन उदास रह सकता है. माता-पिता की सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं. हालांकि कार्यक्षेत्र में आपके कार्य सुचारू रूप से चलते रहेंगे. इस हफ्ते आपके व्यापार में वृद्धि के योग बन रहे हैं.
मकर राशि: इस सप्ताह मकर राशि के जातकों को धन संबंधी चिंता सता सकती है. कामकाज को लेकर इस हफ्ते स्थिति सामान्य बनी रहेगी. व्यापार से संबंधित कोई समाचार इस हफ्ते आपको खुशी दे सकता है.
कुंभ राशि: इस सप्ताह कुंभ राशि के जातकों को शुरुआत में कामकाज को लेकर कुछ दिक्कतें बनी रह सकती हैं. कामकाज को लेकर इस हफ्ते किसी के साथ बहसबाजी में न उलझें. हफ्ते के मध्य में आपको धन प्राप्ति हो सकती है.
मीन राशि: इस सप्ताह मीन राशि के जातकों को व्यापार में लाभ और उन्नति मिलने के योग बन रहे हैं. इस हफ्ते आलस्य और अहंकार के चलते आपको कोई हानि हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)