Shardiya Navratri 2023: यहां जानें कब से हो रही शारदीय नवरात्र की शुरुआत, क्या है घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
Shardiya Navratri 2023: इस बारे में बहुत कम लोगों को ही मालूम है कि साल में चार बार नवरात्र आते हैं. इनमें से दो नवरात्र गुप्त होते हैं जबकि दो नवरात्र दुनियाभर में मनाए जाते हैं. जिन्हें चैत्र और शारदीय नवरात्र कहा जाता है. इस साल शारदीय नवरात्र की शुरुआत कब से हो रही है यह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
Shardiya Navratri 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल की तरह इस साल भी आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्र की शुरुआत हो रही है. इस नवरात्र को शारदीय नवरात्र कहा जाता है. नवरात्रि के इन नौ दिनों तक मां के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा करने का विशेष महत्व होता है.
कब आते हैं शारदीय नवरात्र
बता दें, साल में चार बार नवरात्र आते हैं. हालांकि इस बारे में बहुत कम लोगों को ही मालूम है कि नवरात्र साल में दो बार नहीं बल्कि चार बार आते हैं. साल के दो नवरात्र गुप्त होते हैं जो माघ और आषाढ़ माह में पड़ते हैं जबकि दो नवरात्र चैत्र और आश्विन माह में पड़ते हैं.
कब से हो रही शारदीय नवरात्र की शुरुआत
आश्विन माह के शुक्ल पक्ष में आने वाले नवरात्र को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है, जिनकी शुरुआत इस साल 15 अक्टूबर से हो रही है और समापन 24 अक्टूबर को होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रतिपदा तिथि 14 अक्टूबर को रात 11 बजकर 24 मिनट से हो जाएगी.
शारदीय नवरात्र में घटस्थापना का होता है विशेष महत्व
शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. बता दें, शारदीय नवरात्रि में घटस्थापना का विशेष महत्व होता है. इस नवरात्रि की शुरुआत घटस्थापना से ही मानी जाती है और इस नवरात्रि के आखिरी में विजयादशमी यानी दशहरा मनाया जाता है. बता दें, घटस्थापना के दिन पहले नवरात्रि को मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है.