Vrat Tyohar In December 2023: दिसंबर में बदल जाएगी कई ग्रहों की चाल, जानें साल के आखिरी माह में पड़ रहे कौन से व्रत और त्योहार
Vrat Tyohar In December 2023: दिसंबर माह शुरू होने में कुछ ही दिन रह गए हैं. पंचांग के अनुसार, इस माह में कुछ ग्रहों की चाल बदलेगी. इस माह में कई व्रत और त्योहार भी हैं, जिनकी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं.
Vrat Tyohar In December 2023: नवंबर महीना खत्म होने में बस कुछ ही दिन का समय बाकी रह गया है. इसके बाद साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर शुरू हो जाएगा. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, दिसंबर में मार्गशीर्ष माह भी शुरू हो जाएगा. इस माह में कई व्रत भी हैं. बता दें, दिसंबर में कालभैरव जयंती, मोक्षदा एकादशी, उत्पन्ना एकादशी, भौमवती अमावस्या सहित कई व्रत पड़ रहे हैं. इसके अलावा दिसंबर की शुरुआत के साथ ही कई ग्रहों की चाल भी बदल जाएगी.
दिसंबर में इन ग्रहों की बदलेगी चाल
तारीख दिन ग्रह
13 दिसंबर बुधवार बुध धनु राशि में वक्री होंगे.
16 दिसंबर शनिवार सूर्य का धनु राशि में गोचर होगा.
25 दिसंबर सोमवार शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर होगा.
27 दिसंबर बुधवार मंगल का धनु राशि में गोचर होगा.
28 दिसंबर बृहस्पतिवार बुध का वृश्चिक राशि में गोचर होगा.
31 दिसंबर रविवार बृहस्पति मेष राशि में मार्गी होंगे.
ये भी पढ़ें- Bank Holiday December 2023: दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की लिस्ट
दिसंबर में पड़ रहे ये व्रत और त्योहार
तारीख दिन व्रत/त्योहार
5 दिसंबर मंगलवार कालभैरव जयंती, कालाष्टमी
8 दिसंबर शुक्रवार उत्पन्न एकादशी
10 दिसंबर रविवार प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
11 दिसंबर सोमवार मासिक शिवरात्रि
12 दिसंबर मंगलवार अमावस्या, भौमवती अमावस्या, गौरी तपो व्रत
16 दिसंबर शनिवार धनु सक्रांति
17 दिसंबर रविवार विवाह पंचमी
18 दिसंबर सोमवार स्कंद षष्ठी
20 दिसंबर बुधवार दुर्गाष्टमी व्रत
22 दिसंबर शुक्रवार गीता जयंती,
23 दिसंबर शनिवार मोक्षदा एकादशी/वैकुण्ठ एकादशी
24 दिसंबर रविवार अनंग त्रियोदशी व्रत, प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)
25 दिसंबर सोमवार क्रिसमस डे, रोहिणी व्रत
26 दिसंबर मंगलवार अन्नपूर्णा जयंती, मार्गशीष पूर्णिमा, सत्य व्रत
27 दिसंबर बुधवार पौष मास प्रारंभ
30 दिसंबर शनिवार संकष्टी गणेश चतुर्थी
WATCH LIVE TV