Ind vs Aus: जसप्रीत बुमराह ने रविवार 29 दिसंबर को इतिहास रच दिया, वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 20 से कम की औसत से 200 से अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए. मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन दिनों भारत के लिए अपना 44वां टेस्ट मैच खेल रहे बुमराह के नाम 19.38 की औसत से 202 विकेट दर्ज हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेस्ट क्रिकेट में 200 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में बुमराह पहले स्थान पर हैं और उनके बाद वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल (376 विकेट, 20.94 औसत), जोएल गार्नर (259 विकेट, 20.97 औसत) और कर्टली एम्ब्रोस (405 विकेट, 20.99 औसत) की तिकड़ी का स्थान है.


टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत (न्यूनतम 200 विकेट)
जसप्रीत बुमराह (भारत)
– 202 विकेट (19.38)
मैल्कम मार्शल (वेस्टइंडीज) – 376 विकेट (20.94)
जोएल गार्नर (वेस्टइंडीज) – 259 विकेट (20.97)
कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज) – 405 विकेट (20.99)
फ्रेड ट्रूमैन (इंग्लैंड) – 307 विकेट (21.57)
ग्लेन मैक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया) – 563 विकेट (21.64)


बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 200वां शिकार पूरा किया. उन्होंने ट्रेविस हेड को दो गेंदों पर 1 रन पर आउट किया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को नीतीश कुमार रेड्डी ने कैच किया. इसी ओवर में चार गेंद बाद बुमराह ने मिशेल मार्श को भी आउट किया. मार्श अपना खाता खोलने में विफल रहे और ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए.


इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 36वें ओवर की आखिरी गेंद पर एलेक्स कैरी के डिफेंस को भेदकर दूसरी पारी में अपना चौथा और सीरीज में कुल 29वां विकेट लिया. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज 7 गेंदों पर सिर्फ़ 2 रन ही बना पाए.