नई दिल्ली : IND vs SL 2nd T20 HIGHLIGHTS : हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Dharamshala) में शनिवार को भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20I) का दूसरा मुकाबला हुआ. इसमें भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 183 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से  पाथुम निसांका ने 53 गेंदों पर 75 रन और कप्तान दसुन शनाका ने 19 गेंदों पर नाबाद 47 रन की जबर्दस्त पारी खेली. 


श्रेयस और जडेजा ने खेली नाबाद पारी 


184 रनों का लक्ष्य पूरा करने उतरी भारतीय टीम ने तीन विकेट गंवाकर मात्र 17.1 में जीत हासिल कर ली. भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए. उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए. वहीं रवींद्र जडेजा ने 18 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन की नाबाद पारी खेली. टीम इंडिया की टी 20 मैच में यह लगातार 11वीं जीत है. 


WATCH LIVE TV 



क्लीन स्वीप लड़ने की तैयारी 


टीम इंडिया वेस्‍टइंडीज के बाद अब श्रीलंका को क्‍लीन स्‍वीप करने की तैयारी में है. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहला T-20 मैच 62 रन और दूसरा मैच 7 विकेट से जीता. टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह भारत की लगातार 11वीं जीत है. अब भारत वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी से सिर्फ एक जीत दूर है. अफगानिस्तान ने लगातार 12 टी-20 मैच जीते थे.