Paris Paralympics 2024: योगेश कथुनिया ने सोमवार, 2 सितंबर को पेरिस पैरालिंपिक में पुरुषों की डिस्कस थ्रो एफ-56 स्पर्धा में रजत पदक जीता. इस तरह भारत के पदकों की संख्या आठ हो गई. योगेश ने 42.22 मीटर के अपने सीजन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ रजत पदक जीता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैरालिंपिक में योगेश का यह दूसरा रजत पदक है. उन्होंने 2021 में टोक्यो पैरालिंपिक में भी रजत पदक जीता था. 27 वर्षीय भारतीय को ब्राजील के क्लॉडनी बतिस्ता डॉस सैंटोस से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा और ब्राजील के खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें स्वर्ण पदक जीतने में मदद की.


बतिस्ता ने 46.45 मीटर की अपनी दूसरी थ्रो के साथ सर्वकालिक पैरालिंपिक रिकॉर्ड (45.59 मीटर) को तोड़ दिया. हालांकि, वे यहीं नहीं रुके और अपने दूसरे-आखिरी प्रयास में 46.86 मीटर तक जाकर नया पैरालिंपिक रिकॉर्ड बनाया. पेरिस में यह उपलब्धि बतिस्ता के उल्लेखनीय करियर में एक और शानदार उपलब्धि है.


ब्राजील के इस खिलाड़ी के नाम अब पैरालिंपिक में तीन स्वर्ण पदक हैं. उन्होंने 2016 में रियो में अपना पहला पैरालिंपिक स्वर्ण पदक जीता था और 2021 में टोक्यो में सफलतापूर्वक इसका बचाव किया. बतिस्ता तीन बार के विश्व चैंपियन भी हैं, जिन्होंने क्रमशः दुबई, पेरिस और कोबे में 2019, 2023 और 2024 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते हैं.


बतिस्ता के नाम रजत पदक भी है जो उन्होंने 2012 लंदन पैरालिम्पिक्स में पुरुषों की भाला फेंक श्रेणी में जीता था.


दूसरी ओर, पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के लिए योगेश का इंतजार जारी है. उन्होंने पहले प्रयास में अपना सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, लेकिन अगले पांच प्रयासों में वे इस आंकड़े को पार नहीं कर पाए. योगेश के पिछले पांच प्रयासों में क्रमशः 41.50 मीटर, 41.55 मीटर, 40.33 मीटर, 40.89 मीटर और 39.68 मीटर की दूरी तय की गई.