ICC World Cup 2023: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला आज, जानिए किस टीम की क्या है स्थिति
31 अक्टूबर, यानी के आज पाकिस्तान का करो या मरो वाला मैच बांग्लादेश के साथ है।
पाकिस्तान और बांग्लादेश आज आमने सामने
ICC World Cup 2023: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला आज, जानिए किस टीम की क्या है स्थिति।
पाकिस्तान का बांग्लादेश के साथ करो या मरो मैच
31 अक्टूबर, यानी के आज पाकिस्तान का करो या मरो वाला मैच बांग्लादेश के साथ है। सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए पाकिस्तान की उम्मीदें इस मैच से जुड़ी हुई है। बाबर आज़म की कप्तानी के अंतर्गत खेल रही पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप में बने रहने के लिए आगे आने वाले हर मैच को जितना होगा।
आईसीसी वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान 7वें स्थान पर
आईसीसी वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान इस समय 7वें स्थान पर है और सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की उम्मीद को जिंदा रखने के लिए उन्हें हर मैच जीतकर शीर्ष 4 टीमों में रहना होगा।
बांग्लादेश का सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना असंभव
बांग्लादेश की बात करें तो उसकी स्थिति बहुत ही खराब है। शाकिब अल हसन की कप्तानी के अंतर्गत खेल रही बांग्लादेशी टीम अब तक 6 मैच खेल चुकी है और उनमें से केवल एक मैच जीता है। बांग्लादेश वर्ल्ड कप प्वाइंट टेबल में 9वें स्थान पर है जिस वजह से उसका सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना असंभव है।
बांग्लादेश और पाकिस्तान आईसीसी वर्ल्ड कप 2023
बांग्लादेश और पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अब तक दो बार आमने सामने आ चुकी है, जिसमें दोनों ने एक एक मैच जीता। आज का मुकाबला देखने वाला होगा की पाकिस्तान अपनी उम्मीदें कायम रख पाएगी या बांग्लादेश की टीम उनकी उम्मीदों पर पानी फेर देगी।