राकेश मल्ही/ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में कुछ समय पहले हमीरपुर सीट से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की पहल पर खेल महाकुंभ मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें कई खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का मौका मिला था. इसके बाद आज खेल महाकुंभ मेले के दूसरे संस्करण के तहत ऊना के इंदिरा स्टेडियम में खेल महाकुंभ मेले का आगाज किया गया, जिसका शुभारंभ कबड्डी खिलाड़ी विशाल भारद्वाज व जिला परिषद सदस्य कमल सैनी ने किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुश्ती महाकुंभ मेले में 100 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
विशाल भारद्वाज ने बताया कि खेल महाकुंभ के पहले चरण में कई खेलों को शामिल किया गया था, लेकिन अब खिलाड़ियों की मांग पर कुश्ती को भी खेल महाकुंभ मेले में शामिल किया गया है. दूसरे संस्करण में कुश्ती महाकुंभ मेले का आगाज हुआ है, जिसमें 100 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. इनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं. ऊना जिला के साथ-साथ इसमें देहरा और जसवां परागपुर के खिलाड़ी भी कुश्ती में अपना दमखम दिखाएंगे. उन्होंने बताया कि पहले यह प्रतियोगिता जिला स्तर पर होगी और फिर इसके बाद संसदीय स्तर पर कराने का निर्णय लिया गया है. 


ये भी पढ़ें- Illegal mining: हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन करने वालों पर लगेगी लगाम, पुलिस प्रशासन कर बड़ा प्लान


यह तय की गई पुरस्कार राशि
उन्होंने कहा कि इस मेले में खिलाड़ियों को कुश्ती के दंगल में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. इसके तहत बेहतर प्रदर्शन करने वालों को उचित इनाम देकर सम्मानित भी किया जाएगा. जिला स्तर के पहले पुरस्कार में 11 हजार, दूसरे पुरस्कार में 5100, तीसरे में 3100 रुपये की राशि निर्धारित की गई है. वहीं, संसदीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार में 31 हजार, दूसरे पुरस्कार में 21 हजार और तीसरे तीसरे पुरस्कार में 11 हजार रुपये की राशि रखी गई है. उन्होंने कहा कि वजन के अनुसार कुश्ती की श्रेणियों को अंतिम रूप दिया गया है. 


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी से ठप हुआ यातायात, कई जिलों में बारिश के आसार


युवाओं को नशे से दूर रखने का यह है सही तरीका
विशाल भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में खिलाड़ियों की कमी नहीं है, लेकिन जिला ऊना में कोच की कमी है. एकेडमी संस्थान कम होने के कारण बच्चे खेलों में आगे नहीं बढ़ पाते हैं. इसलिए सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा शुरू किए गए खेल महाकुंभ मेले में बच्चे अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा कर आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर स्पोर्ट्स की ओर आगे बढ़ने का भी संदेश दिया. उन्होंने कहा कि अगर खेल प्रतियोगिताएं ज्यादा होंगी तो खिलाड़ियों और युवा पीढ़ी का ध्यान इस ओर ज्यादा रहेगा. ऐसे में वह नशे की तरफ नहीं जा पाएंगे. 


WATCH LIVE TV