Kullu व Manali में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मिल रहे स्पेशल ऑफर
Himachal Pradesh Tourism: हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल कुल्लू मनाली में क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सैलानियों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के लिए ऑफर दिए जा रहे हैं. पर्यटन कारोबारी भी क्रिसमस और न्यू ईयर पर बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं.
Himachal Pradesh Tourism News: हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर अब सैलानियों की आवाजाही बढ़ रही है. क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए पहाड़ों के पर्यटन स्थल भी पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं. ऐसे में पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि क्रिसमस और नए साल के जश्न को मनाने के लिए बाहरी राज्यों से सैलानी यहां आएंगे और आसमान से बर्फबारी भी सैलानियों का स्वागत करेगी. जिला कुल्लू के पर्यटन स्थलों में भी क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए पर्यटन कारोबारी पूरी तरह तैयार हैं.
इसके अलावा सैलानियों के लिए विशेष पैकेज भी तैयार किया जा रहे हैं. जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली की बात करें तो यहां सैलानियों के लिए कुल्लू नाटी, डीजे, बोनफायर और अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि सैलानियों को होटल में भी जश्न मनाने में किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े. इसके अलावा पर्यटन कारोबारी अब आसमान की राह भी ताक रहे हैं कि शायद क्रिसमस और नए साल के जश्न में बर्फबारी हो और सैलानी बर्फबारी के बीच अपना जश्न मना सकें.
फिल्म 'भेड़िया धसान' का शिमला के संगीतकार ने तैयार किया संगीत, फिल्म महोत्सव में छोड़ी छाप
पर्यटन नगरी मनाली में बीते साल क्रिसमस और न्यू ईयर में खूब धमाल मचा था. इस बार भी 20 से 31 दिसंबर तक पर्यटन कारोबार चरम पर रहने की उम्मीद है. कुछ दिनों से मनाली में पर्यटकों की आमद भी बढ़ी है. इस बार नए साल का जश्न मनाने आ रहे सैलानी विंटर कार्निवाल का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे, लेकिन 20 से 31 दिसंबर तक पर्यटन कारोबार चरम पर रहने की उम्मीद है.
मनाली में होटल कारोबार से जुड़े सुनीत पीटर का कहना है कि अब क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में वह भी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि इन दिनों होटलों की सजावट की जा रही है और क्रिसमस ट्री को भी सजाया जा रहा है. होटल कारोबार से जुड़े कारोबारी सचिन वत्स का कहना है कि उनके होटल में भी क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर इन दिनों तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. उन्होंने कहा कि क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर अभी से होटल्स की एडवांस बुकिंग आनी शुरू हो गई हैं. इसके साथ ही कहा कि लोग बर्फबारी का इंतजार भी कर रहे हैं.
Kumbh Mela में करीब 2 लाख रुद्राक्ष धारण किए तपस्या कर रहे रुद्राक्ष बाबा
होटल कारोबारी वेद राम ठाकुर ने कहा कि क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर बर्फबारी होती है तो होटल्स की बुकिंग में और ज्यादा इजाफा होगा. उन्होंने कहा कि होटल्स में न्यू ईयर और क्रिसमस के लिए जहां पहाड़ी नाइट का आयोजन किया जा रहा है, वहीं डीजे नाईट कुल्लवी नाटी और स्टार नाईट का भी आयोजन किया जा रहा है.
(मनीष ठाकुर/कुल्लू)
WATCH LIVE TV