जहरीले सांप और बिच्छू के काटने के बाद हिमाचल के इस मंदिर में लोग लगाते हैं जिंदगी की गुहार! जानें नाम
Nurpur News: भडवार स्तिथ माता नागनी के जिला स्तरीय मेलों का शनिवार को शुभारंभ हुआ. इस दौरान जिलाधीश हेमराज भैरवा सहित नूरपुर प्रशासन मौजूद रहे.
Nurpur News: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की विधानसभा नूरपुर में भडवार नामक स्थान पर मां नागनी के मंदिर में दो माह सावन तथा भादों में चलने वाले मेलों का आज शुभारंभ हुआ. जिलाधीश हेमराज भैरवा की अध्यक्षता में नूरपुर प्रशासन के तमाम आलाधिकारियों की मौजूदगी में मेले का शुभारंभ किया गया.
आपको बता दें, कि बरसात के दिनों में चलने वाले मेलों में हिमाचल प्रदेश के अलावा , पंजाब, जम्मू, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली व अन्यों राज्यों से भी लाखों की संख्या लोग प्रत्येक शनिवार को दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. इस ऐतिहासिक मंदिर की महिमा के अनुसार, यहां जहरीले सांप, बिच्छू के काटे गए लोग जिंदगी की गुहार लगाने पहुंचते हैं तथा मां नागनी की कृपा से ठीक होकर खुशी- खुशी घर लौटते हैं.
इस दौरान डीसी कांगड़ा हेमराज भैरवा ने बताया कि दो महीने चलने वाले मेलों से यहां के लोगों की आर्थिकी भी काफी हद तक निर्भर करती है. उन्होंने बताया कि प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैयार है ताकि किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके.
इस अवसर पर डीसी के साथ जिला पुलिस नूरपुर एसपी अशोक रतन, एसडीएम गुरसिमिर सिंह, तहसीलदार राधिका सैनी, डीएफओ अमित शर्मा, पंचायत प्रधान रजवंत कौर मंदिर कमेटी प्रधान सहित अन्य अधिकारी व कमेटी सदस्य भी मौजूद रहे.
रिपोर्ट- भूषण शर्मा, नूरपुर