समीक्षा कुमारी/मनाली: हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली के पास डोभी पैराग्लाइडिंग साइट में पैराग्लाइडर की सेफ्टी बेल्ट खुलने से एक महिला पर्यटक लैंटर पर जा गिरी, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. तेलंगाना की इस 26 वर्षीय महिला ने पैराग्लाइडर पायलट के साथ डोभी के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन लैंडिंग से पहले ही वह हादसे का शिकार हो गई. इस मामले में अब न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस भी छानबीन में जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हादसे में पैराग्लाइडर पायलट सुरक्षित
जानकारी के अनुसार, तेलंगाना की रहने वाली नव्या पत्नी पी साई मोहन, हाउस नंबर 173, शिल्पा बी रूंडवना कॉलोनी, जाहिराबाद जिला संगारीडी अपने पति के साथ कुल्लू-मनाली घूमने आई थी. इनके साथ तीन-चार लोग और भी थे. नव्या अपने पति के साथ चंडीगढ़ में जॉब करती थी. रविवार को वह पैराग्लाइडिंग के लिए डोभी साइट पर पहुंचे तो टेक ऑफ स्पॉट फ्लाइन से दोपहर बाद करीब पौने दो बजे महिला ने उड़ान भरी. इसके बाद डोभी में सेफ्टी बेल्ट खुलने से नव्या लैंटर पर जा गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, पैराग्लाइडर पायलट सुरक्षित है.


ये भी पढ़ें- Surajkund Mela पराधे प्रभु श्री राम, यहां आकर करें भगवान राम के दर्शन


पैराग्लाइडर पायलट के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज 
एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है. पुलिस छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने पैराग्लाइडर पायलट के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनैना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पैराग्लाइडर पायलट लाइसेंसधारक और पंजीकृत है. पैराग्लाइडिंग के दौरान इस्तेमाल सामान विभाग की ओर से अनुमोदित है. यह हादसा सेफ्टी बेल्ट खुलने के कारण हुआ है. मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं. डोभी साइट पर आगामी आदेशों तक पैराग्लाइडिंग की गतिविधियों पर रोक रहेगी. 


WATCH LIVE TV