Himachal Tourism News: हिमाचल प्रदेश में दिसंबर के महीने में हुई बर्फबारी के बाद क्रिसमस और नए साल के मौके पर बीते साल की तुलना में तीन फीसदी ज्यादा पर्यटक हिमाचल पहुंचे हैं. नए साल पर पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटन विकास निगम ने अपने होटलों में 40 फीसदी तक छूट देने की घोषणा की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 अप्रैल तक जारी रहेगी छूट
यह छूट 15 अप्रैल तक जारी रहेगी. ऐसे में विंटर सीजन में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए हिमाचल आने वाले पर्यटक इस छूट का लाभ उठा सकते हैं. पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए समय-समय पर ऐसे ऑफर दिए जाते हैं. 


इस जगह 15 से 18 जनवरी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जाएंगे विशेष शिविर


20 से 40 फीसदी तक का दिया जा रहा डिस्काउंट  
उन्होंने बताया कि पर्यटन विकास निगम के होटल में 20 से 40 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में पर्यटक हिमाचल आकर डिस्काउंट का फायदा उठाकर सुनहरे पल बिता सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार पिछली तुलना में दिसंबर में हुई बर्फबारी से पर्यटकों की आमद बढ़ी है. दिसंबर में बर्फबारी को देखने के लिए काफी पर्यटक हिमाचल आए, जिससे ऑक्यूपेंसी 3 फीसदी बढ़ी हैं.


जानें क्यों दिया जा रहा डिस्काउंट ऑफर 
गौरतलब है कि टूरिस्ट सीजन में बर्फबारी को देखते हुए पर्यटक बड़ी संख्या में हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर पहुंचते हैं. सर्दियों में बर्फबारी के दौरान पर्यटकों की संख्या अधिक बढ़ जाती है. ऐसे में पर्यटकों की बढ़ती संख्या और पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटन विकास निगम ने यह खास ऑफर शुरू किया है. 


WATCH LIVE TV