Himachal Pradesh में New Year पर बढ़ सकती है पर्यटकों की संख्या, क्रिसमस पर लाहौल में 85,000 पर्यटकों ने किया प्रवेश
Himachal Pradesh Toursit News: अटल टनल रोहतांग से लाहौल घाटी आने वाले वाहनों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. पुलिस प्रशासन यातायात को सुचारु रखने के लिए ड्रोन की मदद ले रहा है. अटल टनल रोहतांग से गेफन मंदिर तक के सड़क मार्ग को तीन सेक्टर में बांटा गया है.
कोमल लता/लाहौल-स्पिति: अटल टनल रोहतांग से होकर लाहौल आने वाले वाहनों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. क्रिसमस से एक दिन पहले यानी 24 दिसंबर को एक ही दिन में करीब 28,210 वाहनों की आवाजाही हुई, वहीं 25 दिसंबर यानी क्रिसमस डे पर यहां से करीब 16,000 वाहनों की आवाजाही हुई है, जिसमें करीब 85,000 पर्यटकों ने लाहौल में प्रवेश किया. इस बढ़ती संख्या को देखते हुए लाहौल में जाम लगने वाली संभावित जगहों पर अतिरिक्त यातायात पुलिस, वॉलेन्टियर और पुलिस बल द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं.
यातायात सुचारु रखने के लिए ड्रोन की ली जाएगी मदद
नए साल में भी वाहनों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए कानून व्यवस्था व आवाजाही को सुचारु रखने के लिए पुलिस प्रशासन आधुनिक तकनीक का सहारा लेते हुए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है, जिसकी विधिवत शुरुआत पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी की देख रेख में हो गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ड्रोन सर्विलांस की मदद से यातायात को सुचारु रखने के साथ-साथ सैलानियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी. पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने कहा कि सैलानियों का लाहौल में स्वागत है. साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वह यातायात नियमों का पालन करते हुए घाटी के कुदरती नजारों का भरपूर आनंद उठाएं.
ये भी पढ़ें- Lahul Spiti News: जाम से बचने के लिए लाहौल स्पीति में टूरिस्ट ने नदी में उतारी कार
24 दिसंबर को भागा नदी में गिरी टियागो कार
उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर 2023 को रात करीब साढ़े 8 बजे एक टियागो कार तांदी पुल के पास ब्लैक आइस पर स्किड होने के कारण भागा नदी में गिर गई, जिसे नदी से बाहर निकाल लिया गया है. इस कार में चार लोग सवार थे, जिन्हें इस घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची जिला पुलिस व स्थानीय लोगों ने नदी से बाहर निकाल कर बचा लिया. इतना ही नहीं उनके लिए कपड़ों और अन्य जरूरत संबंधी सामान का प्रबंध किया.
WATCH LIVE TV