Manali News: मनाली में इस साल अच्छी बर्फबारी हुई है. यही वजह है कि पर्यटकों की भारी भीड़ यहां की खूबसूरत वादियों का लुत्फ लेने के लिए पहुंच रही है. हर साल इस सीजन में बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचते हैं. हाल ही में ट्रैफिक जाम, सड़क पर फिसलती कार, टकराते वाहनों की तस्वीरें, परेशान स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैलानियों की तस्वीरें हिमाचल के पर्यटन की ओर खतरे का इशारा कर रही हैं. ऐसे में स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पर्यटन के बुनियादी ढांचे में सुधार की अत्यंत आवश्यकता 
एक ओर सैलानी बर्फ का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में मनाली पहुंच रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अत्यधिक भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम ने स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों और पर्यटकों दोनों को परेशानी में डाल दिया है. मनाली की सड़कों पर घंटों ट्रैफिक में फंसे वाहन और सैलानियों का पैदल होटल तक पहुंचने के लिए संघर्ष इस बात की ओर इशारा करता है कि पर्यटन के बुनियादी ढांचे में सुधार की अत्यंत आवश्यकता है. 


Manali Traffic Video: मनाली में सड़कों पर लगा लंबा जाम, सैलानियों की लगातार बढ़ रही तादाद


प्रदेश व्यवसाइयों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से की अपील
लोन के बोझ तले दबे लाखों पर्यटन व्यवसाई इस उम्मीद में रहते हैं कि सैलनीयों की बढ़ती भीड़ इनके कर्ज का बोझ कम करेगी और यहां के लाखों लोगों का रोजगार भी सुदृढ़ होगा, लेकिन प्रदेश व्यवसाइयों की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से की गई अपील दिखाती है कि पर्यटन व्यवस्था को संभालने के लिए ठोस कदम उठाना जरूरी है, ताकि आने वाले समय में यह व्यवसाय संकट में न आ जाए. 


अब भगवान से कर रहे प्रार्थना
ऐसी स्थिति में स्थानीय लोग और पर्यटन व्यवसायी अब तंग होकर सरकार की बजाय भगवान से प्रार्थना करने लगे हैं, जो दर्शाता है कि मौजूदा व्यवस्था पर उनका भरोसा कम हो चुका है. मनाली की यह स्थिति न केवल पर्यटन के लिहाज से, बल्कि वहां के आर्थिक हालातों पर भी गहरा प्रभाव डाल सकती है.


(संदीप सिंह/मनाली)


WATCH LIVE TV