Shimla News: बुधवार को करीब एक हफ्ते के लंबे इंतजार के बाद शिमला आइस स्केटिंग रिंक में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने स्केटिंग का लुत्फ उठाया. इससे पहले साल 2025 के पहले दिन ही स्केटिंग हुई थी. इसके बाद मौसम का साथ न मिलने की वजह से स्केटिंग नहीं हो पा रही थी. यह इस साल का दूसरा स्केटिंग सेशन था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सीजन में अब तक 21 सेशन हुए पूरे
इस सीजन में अब तक 21 सेशन पूरे हो चुके हैं. आने वाले दिनों में भी मौसम का साथ मिलने की उम्मीद है. ऐसे में स्केटिंग के दीवाने लोग यहां पहुंचकर इसका मजा उठा सकते हैं. फिलहाल सिर्फ स्केटिंग के मॉर्निंग सेशन ही हो रहे हैं. अब भी इवनिंग सेशन के लिए इंतजार बरकरार है.


Himachal घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए पर्यटन विकास निगम दे रहे विंटर डिस्काउंट ऑफर


1 जनवरी के बाद अब 8 जनवरी को हुआ स्केटिंग का दूसरा सेशन
शिमला आइस स्केटिंग क्लब के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री रजत मल्होत्रा ने बताया कि 1 जनवरी के बाद अब 8 जनवरी को स्केटिंग का दूसरा सेशन हुआ है. सुबह के समय सभी आयु वर्ग के लोगों ने यहां पहुंचकर स्केटिंग का लुत्फ उठाया. शिमला से बच्चों की एक टीम आइस स्केटिंग का ट्रायल देने के लिए काजा पहुंची. 


हिमाचल की टीम चयन के लिए हो रहा ट्रायल
बता दें, यह ट्रायल हिमाचल की टीम चयन के लिए हो रहा है. यह ट्रायल 11 जनवरी को होना है. इसके लिए खेल विभाग की ओर से ऑब्जर्वर की नियुक्ति भी हो चुकी है. साथ ही क्लब ने अपने स्तर पर कोच को भी काजा भेजा है. इस बार 'खेलो इंडिया' में शिमला से भी बड़ी संख्या में बच्चों के आइस स्केटिंग में हिस्सा लेने की उम्मीद है.


(शिमला/समीक्षा राणा)


WATCH  LIVE TV