नीतेश सैनी/मंडी: हिमाचल प्रदेश की वादियों को निहारने के लिए नवी मुंबई से मनाली पहुंचे एक दंपत्ति को उनका यह सफर जिंदगी भर का गम दे गया है. किरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी-पंडोह के बीच स्थित 4 मील में टैक्सी पर पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह घटना रविवार को दोपहर के समय हुई. मृतक महिला की पहचान प्रिया यादव (30) पत्नी चंचल यादव निवासी नई मुंबई महाराष्ट्र और घायलों की चंचल यादव (32) पुत्र कृष्णा चंद्रा निवासी नवी मुंबई महाराष्ट्र और टैक्सी चालक शिव सिंह (27) पुत्र जय सिंह निवासी वसंत विहार करनाल हरियाणा के रूप में हुई है. मृतिका का पोस्टमार्टम जोनल अस्पताल मंडी में कराया गया है. 


Landslide Video: हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश और बर्फबारी के बीच मंडी में हुआ लैंडस्लाइड


मिली जानकारी के अनुसार, किरतपुर-मनाली फोरलेन पर एक टैक्सी गाड़ी नंबर एचआर-45ई-4591 मनाली की ओर से चंडीगढ़ जा रही थी. इसी दौरान जैसे ही गाड़ी मंडी के पंडोह के पास स्थित 4 मील पहुंची वैसे ही अचानक से साथ लगती पहाड़ी से मलबा टैक्सी पर गिर गया. इससे मौके पर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें बैठे 3 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही इनमें से महिला की मौत हो गई.


सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी इस हादसे के लिए जिम्मेदार है. निर्माण कार्य में लगी कंपनी आज तक यहां सुरक्षा के नाम पर कोई भी व्यवस्था नहीं कर पाई है. बता दें, इससे पहले भी मंडी-पंडोह फोरलेन हाईवे पर कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें अभी तक कई लोग अपनी जान भी गंवा बैठे हैं.


Manali Traffic Video: मनाली में सड़कों पर लगा लंबा जाम, सैलानियों की लगातार बढ़ रही तादाद 


मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि फोरलेन हाईवे पर कई जगह पहाड़ी से मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है. पर्यटक और स्थानीय लोग सावधानी से सफर करें.


WATCH LIVE TV