Surajkund Mela 2024 की यहां देखें खूबसूरत तस्वीरें, जानें क्या थीम स्टेट और टिकट प्राइस
Surajkund Mela 2024: राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के जिला फरीदाबाद में हर साल इंटरनेशन सूरजकुंड मेला लगता है. इस मेले का आयोजन फरवरी माह की शुरुआत में किया जाता है. हर साल की तरह इस बार भी सूरजकुंड मेले का आगाज हो गया है.
बता दें, वर्किंग डेज यानी सोमवार से शुक्रवार तक मेला की टिकट 120 रुपये है जबकि वीकेंड पर टिकट का दाम 180 रुपये है.
इंटरनेशन सूरजकुंड मेला में अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग देशों के लोग हिस्सा लेते हैं जो अपनी कला और संस्कृति का प्रदर्शन करते हैं.
हजारों की संख्या में लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस मेले में घूमने आते हैं और अलग-अलग देशों और राज्यों को संस्कृति के बारे में जानते हैं.
आर्ट एंड क्राफ्ट इंटरनेशन सूरजकुंड मेला में ना सिर्फ बुजुर्ग या महिला बल्कि युवा भी बड़ी तादाद में पहुंचे हैं.
इस साल पूरे मेला परिसर को गुजरात थीम के साथ सजाया गया है. बता दें, गुजरात को दूसरी बार मेला की थीम बनाया गया है.
मेले का आयोजन हर साल एक थीम स्टेट के साथ किया जाता है. साल 2024 यानी इस साल मेला की थीम स्टेट गुजरात बनी है.