Haryana Vidhansabha Election, AAP Candidate List हरियाणा में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं हुआ. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) के लिए पहली लिस्ट जारी की है. आम आदमी पार्टी की हरियाणा की पहली लिस्ट में 20 नाम शामिल है...



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आप की लिस्ट (AAP Candidate List)
आप ने पहली लिस्ट में नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह को उतारा है. बहादुरगढ़ से कुलदीप चिकारा, भिवानी से इंदु शर्मा, मेहम से विकास नेहरा, ऊंचा कलां से पवन फौजी, समलखा से बिट्टू पहलवान, असंध से अमनदीप जुंदैला, रनिया से हैप्पी रनिया, डबवाली से कुलदीप गदराना, कलायट से अनुराग दंधा, बदली से रनबीर गुलिया, बेरी से सोनू अहलावत शेरिया, पुंडरी से नरेंद्र शर्मा को, महेंद्ररगढ़ से मनीष यादव, बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, बल्लभगढ़ से रविंदर फौजदार, सोहना से धर्मेंद्र खटाना और नारनौल से रविंदर मात्रो को टिकट दिया है.


हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट डेट
जानकारी के लिए बता दें, कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर है. वहीं, राज्य में एक चरण में चुनाव 5 अक्टूबर को होंगे. वही, वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.


अपडेट जारी है..