अरविंदर सिंह/हमीरपुर: प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी के तहत नादौन विधानसभा क्षेत्र में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. जहां हजारों लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली और पंजाब में बैठी आप सरकार है भ्रष्ट-अनुराग सिंह ठाकुर
इस दौरान हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने दिल्ली सरकार को 'बेवड़ी सरकार' कहा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में बैठी 'आप' सरकार भ्रष्ट है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया आज तक शराब घोटाले में जवाब तक नहीं दे पाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के पैसे की मलाई किसने खाई इसका भी जल्द जवाब दे केजरीवाल सरकार. 


ये भी पढ़ें- खालिस्तानी कहे जाने पर अर्शदीप के समर्थन में उतरे पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज


विरोध करने पर भी क्यों खोले गए शराब के ठेके
अनुराग ठाकुर ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब दिल्ली की महिलाएं और युवा शराब के ठेके खुलने का विरोध कर रहे थे तब भी दिल्ली सरकार ने ठेके खोलने का फैसला क्यों लिया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के दलदल में पूरी तरह से डूब चुके हैं. उन्होंने कहा कि यह घोटाला इतना बड़ा है कि इसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है. महागठबंधन बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा विपक्ष के एकजुट होने के बयानों पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि जनता ने भ्रष्टाचारी सरकारों को हमेशा आईना दिखाया है और मोदी सरकार को स्वीकार किया है. 


मीडिया संस्थानों पर उठ रहे सवालों पर दिया जवाब
राहुल गांधी की ओर से मीडिया संस्थानों पर उठाए जा रहे सवालों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि जिस पार्टी ने 70 साल तक देश पर राज किया है उनको कभी एक घराना तो कभी दूसरा घराना ही नजर आता है. मीडिया पर उठाए जा रहे प्रश्नों से इस बात का पता चलता है कि कांग्रेस के नेता कितनी हल्की बयानबाजी पर उतर आए हैं. अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि 2024 में भी बीजेपी 303 से भी ज्यादा सीटें जीत कर रिकॉर्ड बनाएगी.


WATCH LIVE TV