Bank Holiday December 2023: दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की लिस्ट
Bank Holiday December 2023: साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. इस माह में 18 दिन तक बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में अगर आप इस महीने बैंक संबंधी कोई भी कार्य कराने का सोच रहे हैं तो यहां बैंक हॉली डे की लिस्ट देख लें.
Bank Holiday In December 2023: नवंबर महीना खत्म होने में कुछ ही दिन का समय बाकी रह गया है. तीन दिन बाद दिसंबर यानी साल के आखिरी माह की शुरुआत होने वाली है. इसी को देखते हुए हर महीने की तरह इस माह में होने वाली छुट्टियों के लिए भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी हॉली डे लिस्ट जारी कर दी है.
दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार, शनिवार और रविवार को मिलाकर दिसंबर में 18 दिन की अधिकारिक छुट्टी रहेगी. इसके अलावा AIEBA (All India Bank Employees Association) ने भी दिसंबर में 6 दिनों की हड़ताल का ऐलान कर दिया है. AIEBA महीने की शुरुआत में 4 दिसंबर से लेकर 20 जनवरी तक अलग-अलग तारीखों पर हड़ताल करेगा. ऐसे में अगर आप दिसंबर में बैंक संबंधी कोई भी कार्य करवाने का प्लान कर रहे हैं यहां बैंक हॉली डे की लिस्ट देख लें.
ये भी पढ़ें- Weekly Rashifal: मेष सिंह और कर्क राशि वालों को इस सप्ताह मिल सकता है बड़ा लाभ
दिसंबर में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक
तारीख हॉली डे
1 दिसंबर स्टेट इनॉग्रेशन डे, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में बैंक बंद.
3 दिसंबर साप्ताहिक अवकाश
4 दिसंबर सेंट फ्रांसिस जेवियर फेस्टिवल, गोवा में बैंक बंद.
9 दिसंबर महीने का दूसरा शनिवार
10 दिसंबर साप्ताहिक अवकाश
12 दिसंबर पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के कारण मेघालय में बैंक अवकाश.
13 दिसंबर लासुंग/नामसुंग के कारण सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.
14 दिसंबर लासुंग/नामसुंग के कारण सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.
18 दिसंबर यू सोसो थाम की पुण्य तिथि के कारण अवकाश.
19 दिसंबर मुक्ति दिवस/गोवा लिबरेशन डे (गोवा में बैंक बंद)
23 दिसंबर महीने का चौथा शनिवार.
24 दिसंबर साप्ताहिक अवकाश
25 दिसंबर 'क्रिसमस डे' (देशभर के बैंक बंद)
26 दिसंबर 'क्रिसमस डे समारोह' (मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद)
27 दिसंबर 'क्रिसमस डे' (नागालैंड में बैंक बंद)
28 दिसंबर यू कियांग नांगबाह के कारण मेघायल में बैंक बंद.
WATCH LIVE TV