Rajasthan CM: हाल ही में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए. इन चुनावों में 5 में से 3 राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की. चुनावों का परिणाम आने के बाद से हर किसी को नए सीएम के चेहरे का इंतजार था. हालांकि दो राज्यों में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है और आज राजस्थान के नए सीएम का भी ऐलान कर दिया गया है. बीजेपी ने राजस्थान के लिए भजन लाल शर्मा का नाम सामने रखा है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान में शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी विधायक मौजूद रहे. इस दौरान सीएम पद के लिए सांगानेर से विधायक व बीजेपी के महामंत्री भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान कर दिया गया. विधायक दल की बैठक में इन्हें विधायक दल का नेता भी चुना गया. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान के सीएम पद को लेकर खूब चर्चाएं हो रही थीं, हालांकि पहले कयास लगाए जा रहे थे कि राजस्थान के सीएम पद के लिए वसुंधरा राजे का नाम सामने आएगा, लेकिन आज हुई विधायक दल की बैठक में यह साफ कर दिया गया. 


UPDATING


WATCH LIVE TV