Himachal: बेटे की शादी के बाद नैनादेवी मंदिर पहुंचे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, लिया मां का आर्शीवाद
JP Nadda: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने परिवार सहित आज दोपहर शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने बेटे हरीश नड्डा के विवाह के बाद माता नैनादेवी व कुलजा माता मंदिर में पूजा अर्चना की और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की.
विजय भारद्वाज/बिलासपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने छोटे बेटे हरीश नड्डा के विवाह के बाद परिवार सहित बिलासपुर के धौलरा स्थित अपने कुल देवता बाबा नाहर सिंह के मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना कुल देवता का आर्शीवाद लिया. इसके बाद जेपी नड्डा अपनी कुलदेवी शक्तिपीठ नैनादेवी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डालकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. इसके बाद वह दबट गांव स्थित अपने कुलजा माता के मंदिर भी गए. वहीं इस दौरान नैनादेवी विधायक रणधीर शर्मा भी नड्डा परिवार के साथ मौके पर मौजूद रहे.
मां के पिंडी रूप की पूजा कर लिया आर्शीवाद
वहीं नैनादेवी मंदिर पहुंचने पर नड्डा परिवार ने माता रानी के पिंडी रूप की पूजा अर्चना की, जिसके बाद प्राचीन हवन कुंड में आहुति डालते हुए मंदिर का फेरा पूरा किया. इस असवर पर जेपी नड्डा की धर्मपत्नी डॉ. मल्लिका नड्डा ने कहा कि माता रानी के दरबार में हाजिरी लगाकर उन्होंने परिवार में सुख समृद्धि और स्वस्थ रहने की कामना की है.
ये भी पढ़ें- Himachal: अपने वादों से पीछे हट रही सुक्खू सरकार, कुछ इस तरह छलका महिलाओं का दर्द
जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा ने कही यह बात
वहीं जेपी नड्डा के बेटे व समाजसेवी हरीश नड्डा ने कहा कि विवाह के बाद वह परिवार सहित माता नैनादेवी के दर पर मां का आर्शीवाद लेने आए हैं. उन्होंने कहा कि वह बहुत शौभाग्यशाली हैं कि उन्हें बार-बार माता रानी के दरबार में आने का मौका मिलता है. मां नैनादेवी के दर्शन कर उन्हें मानसिक शांति व खुशी महसूस होती है.
ये भी पढ़ें- Adbhut Himachal: हिमाचल प्रदेश के देवरथ की अद्भुत कहानी सुन हर कोई रह गया दंग
बीते दिन हुआ था रिसेप्शन
बता दें, जेपी नड्डा के बेटे व समाजसेवी हरीश नड्डा का विवाह जयपुर से संबंध रखने वाली रिधि से हुआ है. विवाह के बाद शनिवार को जेपी नड्डा के पैतृक गांव विजयपुर स्थित नड्डा आवास पर रिसेप्शन का आयोजन भी किया गया था, जिसमें भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के वरिष्ठ नेता पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojna: इन किसानों के खाते में नहीं आएगी पीएम किसान की 13वीं किस्त
रिसेप्शन में ये लोग रहे मौजूद
रिसेप्शन पार्टी में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, कैबिनेट मंत्री रोहित ठाकुर सहित कई भाजपा नेता और विधायक वर-वधु को आर्शीवाद देने पहुंचे थे.
WATCH LIVE TV