चंबा/सोमी प्रकाश: भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष अमित ठाकुर ने चंबा हत्याकांड पर कहा कि दलित हिंदू परिवार से ताल्लुक रखने वाले मनोहर लाल की निर्मम हत्या कर दी गई. इसके विरोध में लगातार धरना प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री का कहना कि राजनीतिक पार्टी भाजपा के युवा मोर्चा ने हत्याकांड के विरोध में हो रहे आंदोलन में आग को भड़काने का काम किया है. मुख्यमंत्री का एक बार नहीं कई बार भारतीय जनता पार्टी के फ्रंटल संगठन युवा मोर्चा को टारगेट करना इस मामले से भटकाने वाली बात है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमित ठाकुर ने सीए सुक्खू पर साधा निशाना
अमित ठाकुर ने कहा कि हत्याकांड के विरोध में आंदोलन करने वालों में हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद थी, लेकिन आंदोलन में किसी भी राजनीतिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी का बैनर नहीं था. इसके साथ ही कहा कि उस भीड़ ने घरों को जलाया है या नहीं जलाया है या फिर वो कैसे जले यह जांच का विषय है, लेकिन जिस तरह से मुख्यमंत्री इस विषय पर लगातार बोल रहे हैं उन्हें लगता है मुख्यमंत्री कहीं न कहीं इस प्रकरण से ध्यान हटाकर अपने काम से बचने के लिए इस मुद्दे का राजनीतिकरण करना चाहते हैं. 


ये भी पढे़ं- Chamba मर्डर केस में NIA के साथ फास्ट ट्रैक कोर्ट में कार्रवाई की हो रही मांग


इस दौरान उन्होंने सीएम सुक्खू से जनभावनाओं से जुड़े विषय का राजनीतिकरण करने की कोशिश नहीं करने की अपील भी की. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता इस आंदोलन को धार्मिक रूप देने की कोशिश कर रहे हैं जबकि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.


सीएम सुक्खू ने कही ये बात
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा बेवजह इस मामले को सियासी रंग देने में लगी हुई है. यह ऐसा पहला मामला है, जिसमें सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बावजूद विपक्ष धरना प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने कहा कि चंबा में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- Chamba में हुई युवक मौत हत्याकांड में तेज हुई राजनीति, सीएम सुक्खू ने बीजेपी पर साधा निशाना


भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने चंबा में आगजनी की और आरोपी का घर जला दिया. भाजपा की ओर से की जा रही NIA की जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि 'केंद्र में भाजपा की सरकार है. जयराम ठाकुर वहां सीधी जांच की मांग कर सकते हैं, उन्हें किसने रोका है. उन्होंने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए इसे मुद्दा बना रही है. अगर भाजपा को राजनीति करनी है तो और मुद्दों पर करे'. 


WATCH LIVE TV